लालगंज / प्रतापगढ़। प्राथमिक विद्यालय में घुसकर बदमाशों ने चेन छिनैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। घटना को लेकर शिक्षकों में आक्रोश पनप उठा है। जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना क्षेत्र अतंर्गत प्राथमिक विद्यालय सेमरा में सोमवार की सुबह सहायक अध्यापिका प्रभावती सरोज कक्षा में शिक्षण कार्य कर रही थीं। इसी बीच करीब नौ बजे अचानक एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक युवक शिक्षण कक्ष में घुस गया और दो कमरे के दरवाजे पर मौजूद रहे। शिक्षिका कुछ समझ पाती कि युवक ने उसके गले की चेन खींच लिया और जानलेवा धमकी देते कक्ष से बाहर निकल गया। शिक्षिका के शोर मचाने पर स्कूल के अन्य शिक्षक दौड़े लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गये। घटना की सूचना 100 नम्बर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी लेने के बाद शिक्षिका से लिखित शिकायती पत्र लेकर वापस लौट गई। एसओ उदयपुर मृत्युंजय मिश्र का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। इधर घटना की जानकारी अन्य स्कूल के शिक्षकों को हुई तो आक्रोश पनप उठा। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार न किए जाने पर शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ