राकेश गिरी
बस्ती। कांग्रेस दफ्तर पर पार्टीजनों को सम्बोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी बच्चन सिंह आर्य ने संगठनात्मक चुनाव के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुये संगठन की मजबूती पर बल दिया। आवाह्न किया कि कांग्रेसजन संगठनात्मक चुनाव के बाद अपने क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने के लिये जन जन में पार्टी के वसूलों और सिद्धान्तों को ले जायें और यूपी सरकार किये गये कार्यों को बताते हुये एनडीए सरकार की झूठ का खुलासा करें। यह भी बतायें कि केन्द्र की सत्तारूढ़ सरकार किस तरह से कांग्रेस द्वारा चलायी गयी योजनाओं का नाम बदलकर जनता को गुमराह किया है।
बच्चन सिंह आर्या ने कहा कि 2019 में कांग्रेस की वापसी तय है इसके लिये कांग्रेसजनों को मुस्तैदी से जनसम्पर्क अभियान चलाकर भाजपा की कथनी और करनी को उजागर करना होगा। दफ्तर में आयोजित बैठक के अंत में बच्चन सिंह आर्य की देखरेख में ब्लाक अध्यक्षों एवं पीसीसी सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने डीआरओ का स्वागत किया और संगठनात्मक रूपरेखा प्रस्तुत की। पूर्व निर्धातय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेसजन सैकड़ों की संख्या में सुबह 10 बजे शास्त्री चौक पहुंचे। यहां से जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पुहंचे और महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में पेट्रोल और डीजल मूल्य में बेतहाशा वृद्धि, जनता को गुमराह कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने, पेट्रोल डीजल को जीएसटी से बाहर रखने, कच्चे तेल के दामों में भारी कमी के बावजूद इसका लाभ आम जनता को न दिये जाने तथा नलकूपों के खराब रहने पर सवाल खड़े किये गये हैं।
संयुक्त कार्यक्रमों में वीरेन्द्र प्रताप पांण्डेय के नेतृत्व में पूर्व विधायक अंबिका सिंह, रामजियावन, छोटेलाल तिवारी, राम मिलन चतुर्वेदी, प्रेमशंकर द्विवेदी, नर्वदेश्वर शुक्ल, डा. आरजी सिंह, डा. वीएच रिज़वी, जगनरायन आर्य, बाबूराम सिंह, सई अहमद खां, विपिन राय, गिरजेश पाल, रमा चतुर्वेदी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, देवानंद पांडे, मानिकराम मिश्रा, प्रमोद दुबे, रामधीरज चौधरी, गिरजा कुमार पांडे, कुवर जितेन्द्र सिंह, गायत्री गुप्ता, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, पिण्टू मिश्रा, घनश्याम शुक्ल, श्ीला शर्मा, देवी प्रसाद पांडे, विरेन्द्र सिंह, कालिंदी सिंह, ज्योति पांडे, अमरजीत सिंह, सोंमनाथ पांडे, अजय कुमार सिंह, रामचेला, शिवकुमार चौधरी, रवीन्द्र सिंह राजन, रामबहादुर सिंह, पवन त्रिपाठी, ननकू सोनकर, बच्चूलाल गुप्ता, अभिषेक शुक्ला, सुनील शुक्ल, साधू पांडे, राहुल, अजमतुल्लाह, रामनौकर शुक्ला, राकेश चौधरी, उर्मिला पांडे, जोया, गुड्डू सोनकर, डा. वाहि, शिवशंकर चंचल, गीता सिंह, डा. शिवशंकर, चन्द्रप्रकाश पांडे, भूमिधर गुप्ता, विजय प्रकाश शुक्ल, शीतला शुक्ल, अलीम अख्तर, भवानी प्रसाद, शीतला सिंह, शेषमणि उपाध्याय, प्रेमसागर पाइक, अच्छेलाल गुप्ता, साधूसरन आर्य, जेपी अग्रहरि, इफ्तेखार अहमद, शांति शर्मा, अमर बहादुर, परवेज अहमद, विश्वनाथ चौधरी, पवन कुमार चौरसिया, नफीस अहमद, पवन त्रिपाठी, कुसमावती, आरती, जलधारी, जुगुरा, इन्द्रावती, लालमती आदि उपस्थित थीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ