सुनील गिरि
हापुड:दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में अज्ञानता के चलते एक कलयुगी माँ ने नवजात बच्ची को छत पर फेंका। बच्ची को अस्प्ताल ले में किया भर्ती मासूम के शरीर पर चोट के निशान जहाँ अस्पताल में उपचार के दौरान नवजात बच्ची की मौत ।
केंद्र व प्रदेश सरकार बेटी बचाओं बेटी पढाओ का नारा दे कर नही थक रही है लेकिन कुछ अज्ञानता में घिरे लोगो पर इसका कोई असर होता नही दिख रहा है ताजा मामला हापुड जनपद के धोलाना थाना छेत्र के सिवाया गांव का है जहाँ किसी कलुयगी माँ सहित पूरे परिवार ने बच्ची पैदा होते ही गांव में श्याम सुंदर के भतीजे की छत पर फेक दिया जहाँ घर की कच्ची छत पर पडे छोटे छोटे पत्थरों मे नवजात के गिरने से उसके शरीर पर गहरे चोट के निशान हो गए। घर की छत पर कपडे सुखाने के लिए गई बुजुर्ग महिला को छत पर पडी नवजात दिखी तो उसने अपने बेटे व पडोसियों को सूचित किया जिसके बाद घर के मालिक श्याम सुंदर शर्मा ने नवजात को अपनी गोद में उठाकर गांव के डॉक्टर के पास ले गये लेकिन डॉक्टर ने उन्हे उसे गंभीर होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराने की बात की लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के कुछ समय बाद ही नवजात बच्ची ने दम तोड दिया शायद वो नवजात बच्ची ने भी सोचा हो कि जहाँ बेटों को चाहने वाले इस समाज में लोग है वहाँ मुझे अब जिंदा भी नही रहना चाहिए और वो नवजात बच्ची इस दुनिया को छोड़ गई बड़ा सवाल ये भी है कि वो बच्ची को आखिर छत पर फेंका किसने था ये तो पुलिस जांच में ही सामने आपाये गा अगर ऐसे लोगो की पहचान हो जाये तो सरकार व पुलिस को ऐसे लोगो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की जरूरत है जिससे फिर कोई छोटी परी इस दुनिया मे आने से पहले न मरना पड़े ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ