राकेश गिरी
बस्ती । राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान द्वारा कलेक्टेªट परिसर में संस्थापक अध्यक्ष सत्येन्द्रनाथ मतवाला के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि भद्रसेन सिंह ‘बंधु’ को ‘साहित्य मिहिर’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये वसीम अंसारी ने कहा कि यह संयोग ही है कि 14 सितम्बर को ही भद्रसेन सिंह ‘बंधु’ 84 वर्ष के हुये। इन्होने हिन्दी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया है। सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि भद्रसेन सिंह का रचना संसार व्यापक है और इनकी कविताओं में आम आदमी की पीड़ा रेखाकित है।
इस अवसर पर हरीश दरवेश के संचालन में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमंे डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ पं. चन्द्रबली मिश्र, आतिश सुल्तानपुरी, लालमणि प्रसाद, जगदीश प्रसाद, दीनानाथ यादव, सत्यदेव त्रिपाठी आदि की रचनायें सराही गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ