Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:जब तक किसानों के चेहरे पर खुशहाली नही आयेंगी तब तक देश खुशहाल नही होगा:सिद्धार्थ


राकेश गिरी 
बस्ती । उ0प्र0 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फसल ऋण मोचन के अन्तर्गतपात्र किसानों का प्रमाण पत्र वितरण समारोह आज स्थानीय किसान डिग्री कालेज के मैदान में आयोजित किया गया। सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों की ऋण मोचन योजना का निर्णय लिया गया था। उसके क्रम मे जनपद बस्ती के लगभग 87582 हजार किसान है जिनके लिए 348 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है, जिसके सापेक्ष आज लगभग 5 हजार किसानों का ऋण मोचन योजना के प्रमाण पत्रों का वितरण उ0प्र0 सरकार के चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री/प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के कर कमलों से शुाभारम्भ किया गया इस अवसर पर सिंह ने अपने सम्बोाधन में कहा कि हमारी सरकार के कथनी एंव करनी में कोई अन्तर नही है, जो सरकार अपनी चुनाव के समय, अपने संकल्प पत्र में वाद किया है उसको पूरा कर रही है, क्योकि उस संकल्प पत्र बनाने की समिति में मै भी एक सदस्य था। सरकार के प्रथम कैबिनेट बैठक में ऋण मोचन योजना का निर्णय लिया गया था जिस पर कुल लगभग 36 हजार करोड खर्च अनुमानित है, जिसकी बजट में व्यवस्था करके इस योजना को लागू किया गया है। 

मै भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 शास्त्री के परिवार का बेटी के लड़का होने के कारण किसानों के लिए समर्पित हूॅ तथा जबतक 70 प्रतिशत किसानों के चेहरे पर खुशहाली नही आयेंगी तबतक राज्य एवं देश खुशहाल नही होगा। 

 हमारी सरकार का उद्देश्य बीचैलियों, भ्रष्टाचार, शोषण आदि से मुक्त करते है किसानेा का जीवनस्तर सुधारना है। इसके लिए उनको बिजली, पानी, खाद-बीज उपलब्ध कराना है। आज इस कार्यक्रम में मंत्री द्वारा 20 किसानों का मंच पर बुलाकर ऋण मोचन योजना का प्रमाण पत्र दिया गया तथा शेष अन्य लाभार्थियों को उनके उपस्थित स्थान पर राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया। इस योजना में बस्ती सदर के 1842, भानपुर के 1600 तथा शेष अन्य हर्रैया एंव रूधौली तहसील के लाभार्थी है। शेष लाभार्थियों को तहसील स्तर पर अन्य कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र दिये जायेगंे। प्रधानमंत्री द्वारा फसल बीमा योजना लागू किया गया है, जिसमें बस्ती मण्डल के 1.27 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया है ंइससे किसानों का लाभ होगा, इस प्रकार हमारी सरकार द्वारा स्वास्थ्य , शिक्षा, विकास आदि क्षेत्रों में आमूल-चूल परिवर्तन कर धीरे-धीरे कार्यक्रम लागू किए जा रहे है जो कुछ दिन बाद आप लोगो को दिखेंगे। मंत्री द्वारा पार्टी के सांसद, विधायक, मण्डल एवं जनपद के अधिकारियों को इस कार्य के लिए सराहना भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सरकार केन्द्र एवं राज्य की दोनों समन्वय से कार्य कर रही है। इसी के परिणाम स्वरूप लगभग 88 हजार किसानों का ऋण मेाचन/माफ हुआ तथा हमारी सरकार गरीबो के लिए संकल्पित है। उज्ज्वला योजना के तहत 1.10 लाख परिवारो को गैस कनेक्शन मिला, प्रधानमंत्री आवास में 18 हजार लोगो का चयन हुआ है इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय के कार्य तेजी से चल रहे है। तथा सभी योजनाए गाॅव एवं गरीबी को केन्द में मानकर बनायी जा रही है। पेय जल योजना भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए कार्यवाही की जा रही है तथा विद्युतीकरण के लिए भी हमारे ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में 400 करोड़ रू0 दिया गया है जिसपर विद्युतीकरण की प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सदर दयाराम चौधरी ने मंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि हमारी सरकार गाॅव के विकास के लिए संकल्पित है तथा ऋण माफी योजना के अन्तर्गत  ये योजना लागू किया है। मुण्डेरवा चीनी मिल भी हमारी सरकार चालू करने जा रही है। इसी प्रकार विधायक कप्तानगंज  चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी सरकार अपने संकल्प पत्र के आधार पर आगे बढ रही है तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के शताब्दी वर्ष में अन्त्योदय एंव एकात्म मानववाद की विचार धारा पर आगे चल रही है जो निश्चित रूप से जनता के लिए लाभकारी है। विधायक रवि सोनकर ने कहा कि हमारे अधिकारी कैम्प लगाकर विकास की धारा बहा रहे है। इसमें विद्युत कैम्प आदि प्रमुख है। विधायक हर्रैया अजय सिंह ने अपने सम्बेाधन में कहा कि हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है तथा सर्वांगीण विकास के लिए अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि दृढ संकल्पित हो कर कार्य कर रहे है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष मेंअन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी काआयोजन हो रहा है। इसमें जनता को योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त हो रही है तथा सरकार के अन्य कार्यक्रमांे से लाभान्वित भी हो रहे है। उज्ज्वला योजना एंव गाॅवों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए हमारी सरकार आगे बढ रही है। बाढ में राहत कार्यक्रमों में कोई भी जनधन की हानि नही हुयी स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्य को दौरा करके देखा जा रहा है जो एक सराहनीय कदम। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा श्री पवन कसौधन द्वारा किया गया तथा  कसौधन ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे चल रही है। 

इसमें पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष मे सभी क्षेत्रों में समाज के अन्तिम व्यक्ति के विकास करने के लिए हम संकल्पित है। हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी क्षेत्रों में गुणवत्ता सहित समयबद्ध कार्यक्रामे का लागू करने के लिए कार्यवाही चल रही है। 

इस कार्यक्रम में पार्टी के जिलास्तर/क्षेत्रीय पार्टी पदाधिकारी/अध्यक्ष, मंहामंत्री अजय सिंह गौतम स्थानीय पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री के अलावा मण्डलायुक्त  दिनेश कुमार सिंह,पुलिस उप महा निरीक्षक  राकेश चन्द्र साहू, जिलाधिकारी  अरविन्द कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी  अरविन्द कुमार पाण्डेय सहित अपर जिलाधिकारी भगवान शरण सहित अनेक मण्डलीय/जनपदीय अधिकारी तथा लगभग तीन हजार से ज्यादा किसान /परिवार के सदस्य, पत्रकार, पार्टीपदाधिकारी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला ऋण मोचन समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह द्वारा औपचारिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे