राकेश गिरी
बस्ती । पुरानी कार्यकारिणी भंग किये जाने के बाद आॅल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसियेशन की नई कार्यकारिणी का रविवार को गठन किया गया। सक्सेरिया इण्टर कालेज में हुई बैठक में मंडल संयोजक विजेन्द्र वर्मा की देखरेख में सम्पन्न हुई चुनावी प्रक्रिया के बाद तौआब अली को जिला संयोजक तथा दीपक सिंह प्रेमी को महामंत्री मनोनीत किया गया। इसके अलावा देवेन्द्र तिवारी व अशद जमाल को सह संयोजक तथा प्रमोद ओझा व बृजेश कुमार वर्मा को संरक्षक बनाये जाने के साथ ही विजयनाथ तिवारी को कोषाध्यक्ष, अनीस मोहम्मद को मीडिया प्रभारी, अमरचन्द्र वर्मा को संगठन मंत्री, अमरनाथ एवं सुनील मौर्य को मंत्री, विनय पांडे को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।
इसी कड़ी में नीलिमा गौतम को महिला मोर्चा के जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गयी। पर्यवेक्षक संजय उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश रमन यादव, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर तथा अंबेडकरनगर के जिला संयोजक ने सभी मनोनीति पदाध्किारियों को उनकी जिम्मेदारियां बताते हुये संगठन की मजबूती और उद्देश्य के लिये काम करने का निर्देश दिया। मनोनीत पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प लिया।
बैठक में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुये एनपीएस को कर्मचारी विरोधी करार दिया। 12 अक्टूबर को एनपीएस की शव यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मो. कमर खलील अंसारी, शिवरतन, अशोक कुमार सिंह, संतोष पंाडे, सुरेन्द्र यादव, अंबिका पांडे, रामचन्द्र यादव,डा. कमलेश चैधरी, दिलीप वर्मा, राकेश सिंह, रमेश, अरून मिश्रा, सत्यप्रकाश, प्रवीन गुप्ता, विजय प्रकाश, बब्बन पांडे, अब्दुल मरूफ, राजेश आर्या सहित तमाम शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ