Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:मां पटमेश्वरी देवी ट्रस्ट की बैठक में नवरात्र की तैयारी पर हुई चर्चा


पूर्व विधायक श्रीमती नंदिता शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक
अखिलेश तिवारी 

बलरामपुर । जनपद गोंडा बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित मां पटमेश्वरी देवी के अति प्राचीन मंदिर पर पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी शरद नवरात्र में भव्य पूजन के आयोजन हेतु ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक पूर्व विधायक श्रीमती नंदिता शुक्ला ने किया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती शुक्ला ने मंदिर निर्माण में हो रही गतिविधियों की जानकारी ली तथा आगामी शरद नवरात्र के तैयारियों पर चर्चा की ।
             मां पटमेश्वरी देवी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी व मंदिर निर्माण प्रभारी पंडित रामानंद तिवारी ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शरद नवरात्र में भव्य पूजन का आयोजन किया जाना है । नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां पटमेश्वरी देवी के दर्शन के लिए एकत्रित होते हैं । श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो उनकी सुरक्षा की बंदोबस्त किया जाए । साथ ही निर्माणाधीन मंदिर का कार्य प्रभावित न हो इन सब बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की संरक्षिका पूर्व विधायक श्रीमती नंदिता शुक्ला के देखरेख में ही मंदिर का निर्माण संभव हो सका है और उन्हीं के संरक्षण में आगे का कार्य भी पूर्ण कराया जाएगा । नवरात्र के तुरंत बाद परिक्रमा मार्ग के फर्श का निर्माण होना है साथ ही प्लास्टर का अधूरा कार्य पूरा करना है । संरक्षिका श्रीमती नंदिता शुक्ला ने बैठक में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत व प्रयास की सराहना करते हुए क्षेत्रीय लोगों के सहयोग का आभार व्यक्त किया तथा अपील किया कि अभी मंदिर निर्माण में काफी धन की आवश्यकता है जिसे लोगों के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है । धर्म के इस पुनीत कार्य में सभी लोग आगे आएं और अपनी क्षमता के अनुरूप दान देकर मंदिर के अधूरे कार्यों को पूर्ण करवाएं । दान में आए हुए धन का दुरूपयोग न हो इसके लिए भी कमेटी बनाई गई है जिसकी देखरेख में चंदे में आए रकम का हिसाब-किताब रखा जा रहा है । शरद नवरात्र के दौरान मां की पूजा विधिवत संपन्न हो और दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसके लिए ट्रस्ट के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्वयं देखरेख रखेंगे साथ ही पुलिस प्रशासन का भी यथोचित सहयोग लिया जाएगा । उन्होंने प्रशासन से भी अनुरोध किया कि नवरात्र के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएं तथा खंड विकास अधिकारी इंटियथोक से भी अनुरोध किया गया है कि नवरात्र के दौरान साफ-सफाई के लिए मंदिर पर सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाएं । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता किसी से भी चंदा नहीं मांगेगा । जिन श्रद्धालुओं अथवा दुकानदार को सहयोग देना है वह अपना सहयोग राशी स्वेच्छापूर्वक दानपात्र में डाल सकते हैं । उनके इस सहयोग के लिए ट्रस्ट हमेशा आभारी रहेगा । श्री तिवारी ने बताया कि नवरात्र के दौरान मंदिर परिसर की देखरेख तथा दर्शनार्थियों के सहयोग हेतु बाबू तिवारी, अशोक तिवारी, नवीन, विनय पांडे , राजेश व दद्दन को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है । बैठक में परमानंद श्रीवास्तव, लखपति तिवारी, जनार्दन, राजू तिवारी, बालजी, राजेश शुक्ला व पुत्तन वकील सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे