अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । स्थानीय विकास भवन परिसर में उद्यान विभाग द्वारा औद्यानिक खेती विषय पर जिला स्तरीय किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र ने फीता काटकर किया । सांसद श्री मिश्र ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया तथा जानकारी हासिल की । सांसद के साथ विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला व विधायक सदर पलटू राम ने भी स्टालों का निरीक्षण किया ।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जनपद में औद्यानिक कृषि की संभावनाएं विषय पर जिला स्तरीय कृषक मेला एवं संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को शुरू हुआ । दो दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन किसान गोष्ठी तथा दूसरे दिन भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है । कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र ने किसानों का आवाहन किया कि वह औद्यानिक विधि से खेती करके अधिक लाभार्जन करें । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद कृषि विशेषज्ञों द्वारा बताए गए तकनीक के आधार पर खेती करें जिससे अधिक से अधिक फायदा हो सके । उन्होंने कहा कि औषधीय पौधों की खेती करके किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं । विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए सांसद श्री मिश्र ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे यह बात सुनिश्चित किया जाए । साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जिन किसानों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है और वह उसका लाभ उठा रहे हैं उसकी सूची तैयार करके अन्य किसानों को जानकारी दी जाए । ताकि अधिक से अधिक किसान योजनाओं से जुड़ सकें । उन्होंने साफ शब्दों में हिदायत दी कि अब कागजों में योजनाएं नहीं चल पाएंगी । योजनाओं को धरातल पर लाना ही होगा । विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने संबोधन में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी । वहीं विधायक सदर पलटू राम ने कहा की सरकारी मशीनरी को अब सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करना होगा । अभी तक जो हो रहा था वह इस सरकार में नहीं चल पाएगा । योजनाओं को धरातल पर उतारकर पात्र किसानो को उसका लाभ देना होगा । अधिकारी इस बात का ख्याल रखें की पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न होने पाए । विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा किसानों के हित में बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ किसान उठाएं और यदि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा हो रही है तो वह अपने जनप्रतिनिधि से अवश्य बताएं । सरकार की मंशा है कि किसान हर हाल में मजबूत स्थिति में होना चाहिए और इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई हैं । उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा की किसानों को योजनाओं का लाभ पूरा-पूरा मिले यह बात सुनिश्चित किया जाना चाहिए । गोष्ठी को मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह उप निदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी उद्यान अधिकारी सहित कई कृषि विशेषज्ञों ने संबोधित किया और किसानों को आधुनिक तकनीक के आधार पर खेती करने के तरीके से अवगत कराया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ