विधुत कटौती को लेकर अधिवक्ता कर रहे थे प्रदर्शन
5 नामजद व कई अज्ञात अधिवक्ताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत
अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही लगातार विद्युत कटौती से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोमवार को तहसील सदर गेट पर धरना प्रदर्शन किया तथा प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन लेने पहुंचे अधिशासी अभियंता विद्युत् के साथ तीखी नोकझोक तथा मारपीट हुई । अधिशाषी अभियंता जयपाल सिंह परिहार ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अधिवक्ताओं ने उनके साथ मारपीट की तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया । एसपी प्रमोद कुमार के आदेश पर कोतवाली देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।
जानकारी के अनुसार सोमवार के दोपहर में अधिवक्ता विद्युत कटौती को लेकर तहसील सदर गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे । एसडीएम सादर व सीओ सिटी नितेश सिंह तहसील परिसर में मौजूद थे । मामला बढ़ता देख एसडीएम ने अधिशाषी अभियंता विद्युत को धरना स्थल पर ज्ञापन लेने के लिए बुलाया । अधिशाषी अभियंता जयपाल सिंह परिहार ने बताया की एसडीएम सदर के बुलाने पर मैं अपने सहयोगी अभियंता उपखंड अधिकारी योगेश कुमार सिंह व अन्य विद्युत कर्मियों के साथ तहसील परिसर ज्ञापन लेने पहुंचा । अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देने के बजाय मेरे व सहयोगियों के साथ गली गलौज तथा मारपीट शुरू कर दी । श्री परिहार ने एसपी प्रमोद कुमार को तहरीर देकर पांच अधियक्ताओं अनिल सिंह मामा, संतोष पाण्डे, मृगेन्द्र उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय व अयाज खान सहित कई अज्ञात के विरुद्ध तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाई की मांग की है तथा एसडीएम सदर व सीओ सिटी पर भी अधिवक्ताओं के साथ साठ गाँठ का गंभीर आरोप लगते हुए कार्यवाई की मांग की है । पुलिस अधिछक प्रमोद कुमार ने बताया कि अधिशाषी अभियंता जयपाल सिंह परिहार की तहरीर पर कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है । कोतवाल देहात संजय कुमार ने बताया की पांच नामजद व कई अज्ञात अधिवक्ताओं के विरुद्ध गंभीर धाराओं में एफआईआर दर कर जाँच की जा रही है । उधर अधिवक्ताओं ने किसी भी प्रकार की मारपीट की घटना से इंकार किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ