Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:सदर विधायक के दबाव में, विवादित ई टेंडर कैंसिल फिर खेल शुरू


कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सामानों के आपूर्ति का मामला
अखिलेश तिवारी 
बलरामपुर। भगवाराज में सदर नगर पालिका में टेंडर निकालकर किये जा रहे खेल का मामला थमा भी नहीं था कि दूसरे विभाग में टेंडर को लेकर एक नया मामला सामने आ गया। इस बार का मामला है ई टेंडरिंग का और विभाग बेसिक शिक्षा जिसमें संचालित 5 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सामानों की आपूर्ति की जानी है ।
         जानकारी के अनुसार जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे 11 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में से पांच में सामानों की आपूर्ति के लिए ई टेंडर निकाली गई थी । 12 सितम्बर को टेंडर जारी कर कहा गया कि जिले के केजीबीवी नगर, देहात, श्रीदत्तगंज, रेहरा बाजार व गैंडास बुजुर्ग में सामानों की आपूर्ति की जानी है। इसके लिए 13 से 21 सितम्बर तक आनलाइन आवेदन मांगे गये थे। 22 सितम्बर को विभाग के कार्यालय में ही निविदा को खोला जाना था। टेंडर आनलाइन होते ही सेटिंग गेटिंग वाले ठेकेदारों के पसीने छूटने लगे । सूत्रों की मानें तो 13 सितम्बर को पहले से ही केजीबीवी में सामानों की आपूर्ति का काम कर रहे ठेकेदार करीब दोपहर बाद बीजेपी सदर विधायक पल्टूराम को लेकर सिविल लाइंस स्थित बीएसए आवास पर पहुँच गए । भारी दल बल के साथ पहुंचे सदर विधायक ने बीएसए रमेश यादव को खूब खरी खोटी सुनाई । उस वक्त जिले के कई शिक्षक भी मौके पर मौजूद थे। बात इतनी बढ़ गई कि वहां पर मौजूद गुर्गो ने अपना आपा खो दिया और बीएसए से अभद्रता की । गुर्गे बीएसए पर ईं टेंडरिंग को कैंसल करने का दबाव बना रहे थे। बीएसए ने मामले को बढ़ता देख डीएम राकेश कुमार मिश्र को मामले की मोबाइल पर शिकायत की। डीएम उस वक्त देवी पाटन मंदिर में नवरात्रि तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद थे। डीएम ने एसपी प्रमोद कुमार को मामले से अवगत कराते हुए बीएसए आवास पर पुलिस बल भेजने को कहा। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे नगर कोतवाल गंगेश शुक्ला ने मौके की नजाकत को भांपते हुए समझाने बुझाने का रास्ता अपनाया। काफी देर गहमा गहमी के बाद विधायक अपने गुर्गो के साथ वहां से चले गये। विधायक के दबाव में आकर 14 सितम्बर को बीएसए ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए आखिरकार ई टेंडर निरस्त कर दिया। बीएसए ने मामले में बताया कि ई टेंडरिंग में खामियों के चलते ऐसा किया गया है। टेंडर में तकनीकी समस्या आ रही है। उधर बीएसए से अभद्रता के मामले में सदर विधायक पल्टूराम का कहना है कि बीएएस रमेश यादव के खिलाफ तमाम शिकायतें आ रहीं है। शिक्षकों के स्थानान्तरण और तैनाती के नाम पर बीएसए अवैध रूप से धन उगाही कर रहे हैं। कुछ दिन पहले जब डीएम ने शिकायत के बाद बीएसए को कलेक्टेट में बुलाया गया तो वे नहीं आये। इसी कारण से बीएसए निराधार आरोप लगा रहे हैं। पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि जहां एक ओर ई टेंडरिंग कैंसल कराकर सदर विधायक अपनी मंशा में कामयाब हो गये वहीं दूसरी ओर स्थानान्तरण, तैनाती और निलंबन को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बीएसए बैकफुट पर आ गये। इन घटनाओं के बाद योगी सरकार द्वारा अपने विधायकों को दिए गए उस निर्देश की हवा निकल गई है जिसमें कहा गया था कि कोई भी मंत्री या विधायक ना तो थाने की राजनीति करेगा न ट्रांसफर व पोस्टिंग के चक्कर में पड़ेगा और ना ही वह स्वयं या उनके सगे संबंधी किसी भी प्रकार के ठेके में सम्मिलित होंगे । फिलहाल योगी के फरमान का बलरामपुर जिले के विधायकों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे