अमरजीत सिंह
फैजाबाद: पटरंगा थाना क्षेत्र के खुर्दहा गॉव में बीती रात लाउड़स्पीकर बंद कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये सूचना पाते ही थानाध्यक्ष शमशेर सिंह ने मौके पर पहुच कर घटना की जानकारी उच्चधिकारियों को दी सूचना पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एसपी ग्रामीण मौके पर पहुचे तनाव को देखते हुए गॉव मे पुलिस व पीएससी वल तैनात कर दिया और पीड़ित की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है
शनिवार की देर रात खुर्दहा गॉव में लाउड़स्पीकर बंद करने को लेकर राजकरन व सकील के बीच कहा सुनी हो रही थी कि मामला धीरे धीरे तूल पकड़ लिया और दो समुदाय आपस में भिड़ गये मारपीट मे एक महिला सहित पॉच लोगों को चोटे आई है पुलिस ने राज करन की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है
उधर घटना की सूचना पाते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह एसपी ग्रामीण संजय कुमार घटना स्थल का निरीक्षण किया पुलिस सूत्रों की माने तो राज करन की तहरीर पर पुलिस ने गॉव निवासी अफरोज, सकील,कल्लू पूर्व प्रधान, जावेद, सब्बू,लिफ्फे पर मुकदमा दर्ज किया गया है मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण गॉव मे भारी संख्या में पुलिस व पीएसी गॉव मे तैनात कर दी गयी है घटना के बाबत जब दूरभाष पर थानाध्यक्ष शमशेर सिंह जानकारी करना चाहा तो वह अपने आप को बाहर होने व थाने से जानकारी करने को कहा जब दीवान गुरु प्रसाद से जानकारी करना चाहा तो वह दूरभाष पर जानकारी न देने की बात कहकर फोन रख दिया उक्त जानकारी देने से मना करने के बिषय में जब सीओ धंनज्जय सिंह कुशवहा से पूछा गया तो बताया कि क्या थानाध्यक्ष से परिचय है जानकारी न देने के बिषय में बताया कि अभी जानकारी दी जायेगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ