बहराइच: जिला अस्पताल मेंआखिर इन लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर करेंगे कार्यवाही ?:सी एम् एस साहब
यहाँ तो उच्याधिकारियो की सरपरस्ती में खेला जा रहा है मरीजो की मौत का खेल।
बहराइच जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड के बेड नम्बर एक पर पर मौत की घड़िया गिन रही इस वृद्धा की तस्वीर को जरा गौर से देखिये स्वास्थ्य कर्मियों की घोर लापरवाही ने वृद्धा की जान ले ली। और स्वास्थ्य कर्मियों को पता भी नही चला हालाँकि दुखी परिजन रोते बिलखते वृद्धा के शव को लेकर चले गए।
फिर भी स्वास्थ्य कर्मी सुधरने का नाम नही ले रहे है।
अस्पताल में दो दिन पूर्व साँस लेने में तकलीफ होने के कारण गंभीर हालत में एक वृद्धा को जिला।अस्पताल के इमेरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। लापरवाही का आलम ये रहा की स्वास्थ्य कर्मी ऑक्सीजन मास्क लगा कर चले गए वृद्धा के चेहरे से मास्क निकल गया और ऑक्सीजन घण्टो तक निकलती रही। आखिरकार वृद्धा ने ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया।
अभी पिछले महीने सी एम् योगी आदित्य नाथ के ग्रह जनपद गोरखपुर में ऑक्सीजन के आभाव में 65 बच्चे ने दम तोड़ दिया था जिसकी गूंज पुरे उत्तर प्रदेश में फैली थी फिर भी बहराइच जिले के लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों ने इस दुःखद घटना से कोई सबक नही सीखा यहाँ तो मुर्दो के साथ भी लापरवाही को हद पार की जारही है।
बे अंदाज चिकित्सक और लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी बहराइच को पहचान बने हुए है।
जिला अस्पताल में मुर्दो के पास कई घण्टो तक उड़ाई गयी ऑक्सीजन की कीमत बहराइच अस्पताल ने तैनात लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों को नही पता है।
या अपने दुष्ट रवैये से बाज नही आना चाहते है।
आये दिन जिला अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण मरीज व् परिजनो से लड़ाई झगड़ा व् तोड़ फोड़ की घटनाएं होती रहती है कई मामलो में मरीज व् चिकित्सको पर मुक़दमे भी दर्ज हुए है लेकिन पत्थर दिल चिकित्सक व् स्वास्थ्य कर्मी सुधरने का नाम नही ले रहे है।
लापरवाही की घटनाएं होने पर सी एम् एस व् पुलिस प्रशाशन के उच्य अधिकारियो द्वारा दोषियों पर कार्यवाही करने का वादा खूब किया जाता है लेकिन बाद में मिली भगत कर दोषि स्वास्थ्य को क्लीन चिट दे दी जाती है।
आखिर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से होने वाली मरीजो की मौत का खेल कबतक खेला जाएगा सी एम् साहब ज़रा इसका भी जवाब दीजिये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ