अखिलेश तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर । थाना सादुल्ला नगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दतलूपुर में दबंग लोगों द्वारा एसडीएम उत्तरौला के रोक के बावजूद अबैध निर्माण कराया जा रहा है । अबैध निर्माण में सादुल्ला नगर पुलिस की मौन स्वीकृति प्राप्त है । पीड़ित ने जिला प्रशासन से न्याय की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार थाना सादुल्ला नगर क्षेत्र के ग्राम दतलूपुर स्थित घासीपोखरा में गाटा संख्या 920 क/ रकबा/0,2320 हेकटेयर भूमि संयुक्त खाते की जमीन है । जिस पर कुछ दबंग व सरारती वयकितयों द्वारा जबरन सरकसी के बल पर अवैध तरीके से पक्का निर्माण किया जा रहा है । जिसके संबंध में चौधरी राघवेंद्र शरन पुत्र चौधरी श्रीराम द्वारा बीते 12 सितम्बर को उपजिलाधिकारी ऊतरौला जे पी सिंह को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराते हुए तत्काल निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की गयी थीं । उक्त प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी उतरौला द्वारा थानाधयक्ष सादुललानगर को आगामी 20 सितम्बर तक निर्माण कार्य को रोकते हुए निर्माण कार्य कर रहे लोगों को 20 सितम्बर को कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया था ।थानाधयक्ष सादुला नगर द्वारा आदेश के अनुपालन में तत्काल निर्माण स्थल पर पहुँच कर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया ।बीते शनिवार शाम से उक्त भूमि पर पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । शिकायत करता चौधरी राघवेंद्र शरन का कहना है कि मैं शनिवार को किसी कार्य से बाहर गया था मौका पाकर दबंगो द्वारा शासन प्रशासन से मिली भगत करके पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया । इस संबंध में जानकारी लेने पर उपजिलाधिकारी उतरौला जे0 पी0 सिंह द्वारा कोई संतोष जनक जवाब न देते हुए फोन को डिसकनेकट कर दिया गया । थानाधयक्ष सादुललानगर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर निर्माण कार्य हो रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ