अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । जिला मुख्यालय स्थित नवीन गल्ला मंडी परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संपूर्ण स्वच्छता अभियान पर वृहद चर्चा के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम में मौजूद सभी ग्राम प्रधानों , ग्राम पंचायत अधिकारियों से अपील किया कि वह अपने ग्राम सभा के कम से कम एक राजस्व ग्राम को 2 अक्टूबर से पूर्व ओडीएफ घोषित करा दें ।
जानकारी के अनुसार नवीन गल्ला मंडी परिसर में जिला पंचायत राज अधिकारी की पहल पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जिलाधिकारी ने स्वच्छता का शपथ दिलाया । कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व स्तर पर स्थापित करने के लिए स्वच्छ भारत बनाने का जो सपना देख रहे हैं उसे हम सब लोगों को पूरा करना है । उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर है । सभी ग्राम प्रधान अपने कार्यकाल में अपने ग्राम पंचायत के सभी घरों में शौचालय का निर्माण करा कर ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित कराएं । जिसके लिए उनका नाम आजीवन अमर हो जाएगा । केंद्र सरकार शौचालयों के निर्माण के लिए 12 हजार रुपए प्रति शौचालय धन भी उपलब्ध करा रही है । जो लोग स्वयं शौचालय बनवाने में सक्षम नहीं है उन्हें सरकार सहायता देगी । कार्यक्रम में सीडीओ प्रह्लाद सिंह, सीएमओ घनश्याम सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम स्वच्छता कर्मी, स्वच्छता ग्राही व जिला अस्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ