एसडीएम व सीओ ने ज्ञापन लेकर समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
लालगंज/प्रतापगढ़। किसानों के उत्पीड़न को लेकर भारतीय किसान यूनियन अ0 के बैनरतले बीते सप्ताह भर से हो रहे धरने प्रदर्शन के दौरान कार्यवाही न होने से बुधवार को आक्रोशित किसान भड़क उठे। भाकियू के जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व मे किसानों ने तहसील गेट के सामने धरने को प्रदर्शन के रूप मे तब्दील कर दिया। बड़ी संख्या मे जुटे किसानों का विरोध प्रदर्शन देख प्रशासन के हाथ पांव फूल आये। किसानों ने प्रशासन पर अपनी मांगों को लेकर उपेक्षा का आरोप लगाते हुये करीब आधे घंटे तक हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान गुस्साये किसानों और प्रदर्शन मे शामिल भाकियू की महिला पदाधिकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के आक्रोश को भंापकर मौके पर एसडीएम महेंद्र सिंह व सीओ रमाकांत यादव तथा तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय धरना स्थल पर पहंुचे और किसानों के मांग पत्र लेते हुये दो दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। अधिकारियों के आश्वासन पर किसानों ने जाम समाप्त कर दिया पर धरने स्थल पर वह देर शाम तक जमे दिखे। किसानों कोे संबोधित करते हुये भाकियू के जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि लालगंज चैक पर आये दिन जाम लगा रहता है किंतु पुलिस डग्गामारी समाप्त नहीं करा रही। वहीं किसानों को कीटनाशक दवाओं तथा खाद बीज मे भी कालाबाजारी का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होनें चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों ने वादाखिलाफी किया तो वह लोग पुनः प्रदर्शन तेज करेगें। इस मौके पर बाज बहादुर सिंह, राजकुमार द्विवेदी, कमलाकांत शुक्ल, मो0 हई, जलालुददीन, गुडडू मिश्रा, तुलसीराम यादव, भोला धुरिया, सीमा सरोज, सीबी सिंह, भगवानदीन कोरी, रामचंद्र वर्मा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ