Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:समाधान दिवस में विधायक ने भी लिया हिस्सा


राकेश गिरी 
बस्ती । आज तहसील दिवस/सम्पूर्ण समाधान दिवस का तहसील सदर में जिलाधिकारी  अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस तहसील दिवस में सदर के लोकप्रिय विधायक दयाराम चैधरी ने भी भाग लिया। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगो के मांग पत्रों/आवेदनों पर समयबद्ध निस्तारण करना है। ऐसी तहसील दिवसों में जहाॅ जिला स्तर के राजस्व, विकास, शिक्षा, चिकित्सा आदि विभाग के अधिकारी होते है वही अन्य तहसीलों में जहाॅ पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी आदि अधिकारियों द्वारा जनपद के अन्य तहसीलों में तहसील दिवस/समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन स्थानों पर भी संबंधित क्षेत्रीय प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सदर विधायक श्री चैधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मै हमेशा प्रयास करूंगा कि इस समाधान दिवस में आप तथा आप लोगो के साथ बैठक कर जनता से मिलने एवं उनके समस्याओं को समाधान करने में मदद करू। मै आप सभी को बधाई देता हूॅ कि जिलाधिकारी जी के नेतृत्व में आपलोग सरकार के कार्यक्रमों एवं नीतियांे को आगे बढने में मदद करे। आज के तहसील दिवस में कुल 71 मांग/आवेदन पत्र आयें, जिसमें मौके पर 11 मांग/आवेदन पत्रों का निस्तारण हुआ तथा शेष को एक सप्ताह में निस्तारण करने हेतु निर्देश दिये गये। ज्यादातर मामले सफाई, राजस्व एवं कब्जा हटाने के संबंधित थे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री कीर्ति भारती ने बिन्दुवार विगत तहसील दिवस के कार्यो एंव वर्तमान तहसील दिवस के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला तथा जल्द से जल्द निस्तारण करने और उसकी रिपेार्ट तहसील में भेजने हेतु संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की। इस अवसरपर जिलाधिकारी श्री सिंह ने विधायक सदर के तहसील दिवस में भाग लेने पर एवं बहुमूल्य सूझाव देने के लिए आभार व्यक्त किया। 
तहसील दिवस के कार्यक्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर तथा विधायक जी के मार्ग दर्शन में दिनाॅक 23 सितम्बर 2017 को मण्डलायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाली पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के जिला स्तरीय आयोजन की समीक्षा की गयी, जिसमें विकास विभाग के अधिकारियों से विभागीय संबंधित स्टाल लगान,े अपने-अपने विभागीय योजनाओं को प्रस्तुत करना, लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आदि वितरण करने हेतु निर्देश दिया गया। विकास विभाग के कार्यो के बिन्दुओं पर परियोजना निदेशक श्री आरपी सिंह द्वारा व्यापक प्रकाश डाला गया। मुख्य चिकित्साधिकारी श्री कुशवाह द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग संबंधी स्टाल लगाने की सहमत की गयी। यह प्रदर्शनी दिनाॅक 23 सितम्बर 17 को 11.30 बजे सांसद श्री हरीश द्विवेदी, मण्डलायुक्त श्री दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी  अरविन्द कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी  अरविन्द कुमार पाण्डेय, विधायक श्री दयाराम चैधरी, विधायक कप्तानगंज  चन्द्र प्रकाश शुक्ला, विधायक हर्रैया  अजय सिंह, विधायक  महादेवा  रवि सोनकर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एंव अधिकारी तथा पत्रकार उपस्थिति में किया जायेगा। दिनाॅक 24 सितम्बर 2017 को पं0 दीनदयाल जी पर गोष्ठी एंव अन्य कार्यक्रम तथा दिनाॅक 25 सितम्बर को मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा समापन किया जायेंगा। इस बिन्दुओं पर व्यापक विचार विमर्श तहसील दिवस के कार्यक्रम के समाप्ति के बाद किया गया। 
तहसील दिवस के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्म्मा्मा सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी अभियन्ता, क्षेत्राधिकारीगण, राजस्व, पुलिस, विकास, समाज कल्याण, शिक्षा आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे