Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:पांच हजार किसानो को दिया गया ऋण मोचन प्रमाणपत्र


प्रभारी मंत्री सुरेस रना ने वितरित किया प्रमाणपत्र
अखिलेश तिवारी

बलरामपुर ।सुबे के योगी सरकार द्वारा किसानों का फसली ऋण माफ करने की घोषणा का आज जनपद के प्रभारी मंत्री प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश कुमार राणा ने फसली ऋण मोचन प्रमाण पत्र प्रदान कर कर्ज माफी योजना को अमलीजामा पहनाया ।
            जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर में फसली ऋण मोचन योजना के अंतर्गत 58058 किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ किया जाना है । जिसके लिए पहले चरण में 13583 किसानों का 81 करोड़ 11 लाख रुपए सरकार द्वारा प्राप्त हो चुके हैं । जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने आज मंडी समित परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र प्रदान कर योजना की शुरुआत की । कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की ओर से किसानों के क्यूलिए तमाम व्यवस्थाएं की गई थी । प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की प्रदेश की योगी सरकार देश की मोदी सरकार किसानों गरीबों मजदूरों के लिए समर्पित सरकार हैं । आज ऋण मोचन योजना का प्रमाण पत्र वितरित करते हुए मुझे खुशी हो रही है और उम्मीद है कि आगे भी किसानों के हित में अच्छे फैसले होते रहेंगे । डीएम राकेस कुमार मिश्र ने ऋणमोचन योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए किसानो को आस्वस्त किया कि सभी पात्र किसानो का एक लाख तक का कर्ज माफ़  होगा । उन्होंने उपस्थित किसानो से अपील की कि वे अपने घरों में शौचालय अवश्य बनवाएं । जिसका नियमानुसार भुगतान भी सभी किसानो को उपलब्ध करा दिया जायेगा । सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव के पूर्व किसानों से जो वादा किया था की सरकार बनने पर पहले कैबिनेट की बैठक में किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा । उसे योगी सरकार ने अपने कैबिनेट की पहली बैठक में कर्जमाफी की घोषणा करके पूरा कर दिया । जिसे आज प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा ने फसली ऋण मोचन योजना अंतर्गत ऋण मोचन प्रमाण पत्र प्रदान कर अमली जामा पहनाया है । लघु एवं सीमांत किसानों का एक लाख तक का कर्ज इस योजना के अंतर्गत माफ होना है जो 31 मार्च 2016 तक लिए गए थे । विधायक सदर पलटू राम विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला विधायक गैंसड़ी शैलेश सिंह उर्फ शैलू विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा ने भी किसानों को संबोधित किया । सभी ने कर्ज माफी के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के दौरान तमाम भाजपा नेता के अलावां सीडीओ प्रहलाद सिंह सीएमओ घनश्याम वर्मा एलबीएम आर एच एस राजपूत सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व किसान मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे