गांव में मचा कोहराम मौके पर पहुंची पुलिस
अखिलेश्वर तिवारी
कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को निकाला बाहर
कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को निकाला बाहर
बलरामपुर । कोतवाली गैसडी क्षेत्र के जिगनिहवा ग्राम पंचायत में दो लड़कियों की नाले में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई । घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों लड़कियों का शव नाले से बहार निकाला । घटना के बाद से ही गांव में कोहराम मचा हुआ है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
जानकारी के जिगनिहवा ग्राम पंचायत में कवही नाले से निकला कुलवा जो नाले का रूप है। नाले पर दोपहर तीन बजे कपड़ा साफ़ करने के लिए घर से निकली दो लड़कियां नहाने लगी । नहाते समय दोनों की डूब कर मौत हो गयी। ग्राम प्रधान पंकज पांडेय ने बताया कि दोनों लड़कियां
शिवांगी पुत्री सुग्रीव (14) वर्ष तथा पुष्पा पुत्री रामकुमार (13) वर्ष दोनों सुबह प्राथमिक विद्यालय जिगनिहवा मे पढने गयी थी । दोपहर एक बजे छुट्टी होने के बाद घर आकर दोनों लड़कियां कपड़ा साफ़ करने के लिए विधालय के निकट नाले जिसे गाँव वासी कुलवा कहते हैं पर कपड़ा धुलने चली गईं । दोपहर लगभग तीन कपड़ा साफ़ करने के बाद दोनों नहाने लगी । नहाते समय दोनों गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं जिसके बाद दोनों की डूब कर मौत हो गयी। घटना स्थल पर मौजूद लड़कियों के हल्ला गोहार मचाने पर ग्रामीण दौड़कर नाले पर पहुंचे । ग्रामीणों ने डुबकी लगाकर दोनों को जब तक निकालते काफी देर हो चुकी थी और दोनों की मौत हो चुकी थी । घटना स्थल पर हल्का एस आई दूधनाथ चतुर्वेदी अपने सहयोगियों के साथ पहुचे तथा हालात का जायजा लेने के बाद बताया कि दोनों लड़कियों का घरवालों की रज़ामंदी से पंचनामा कराया जा रहा है । घटना के बाद से ही दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है तथा गांव के लोग भी काफी गंभीर है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ