Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर :भाजपा है झूठ बोलवा पार्टी, भाजपा मस्त , जनता त्रस्त




आतंकवादी प्रधानमंत्री युवा मुख्यमंत्री बने बैठे हैं
अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। पीस पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब ने जनपद बलरामपुर के जिला अध्यक्ष शाबान अली के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित किया । बैठक से पूर्व डॉक्टर अय्यूब ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा सरकार  को खूब खरी खोटी सुनाई  । यहां तक की उन्होंने कई विवादित बयान भी दे डाले  । अपने संबोधन में डॉक्टर अयूब ने भाजपा के प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर हमले किए । उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलवा पार्टी है इसके कथनी और करनी में कोई मेल नहीं है । जनता को गुमराह करके झूठ के आधार पर सरकार में आ गई है । इस सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है । एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जो काम पूर्व के सपा सरकार में ₹500 देने पर होता था वही काम अब योगी सरकार में 2000रुपए देने पर होता है । इससे भ्रष्टाचार की सीमा का अंदाजा लगाया जा सकता है । उन्होंने भाजपा को चेतावनी दी कि वह दूसरों को आतंकवादी ना कहें आतंकवादी तो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बने बैठे हैं । उनकी सरकार आने पर एक-एक को सबक सिखाया जाएगा । उन्होंने म्यांमार से निष्कासित रोहिंग्या मुसलमानों का समर्थन करते हुए भारत में पनाह दिए जाने की वकालत की और कहा कि रोहिंग्या मुसलमान भारत से ही गए हुए नागरिक हैं जिन्हें भारत में रहने का पूरा अधिकार है। तीन तलाक मुद्दे पर भी बोलते हुए डॉक्टर अयूब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी को तो न्याय दे नहीं पाए अब चले हैं देश की तमाम मुस्लिम महिलाओं को न्याय देने के लिए । उन्हें पहले अपना घर देखना चाहिए । साथ ही उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस की दो चौपाइयों का भी हवाला देते हुए कहा कि हिंदू धर्म में महिलाओं को प्रताड़ित करने का प्रचलन है । ऐसे में मुस्लिमों पर उंगली उठाना उचित नहीं है । उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई "ढोल गंवार शुद्र पशु नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी" की व्याख्या अपने हिसाब से की और कहा कि जिस समाज में औरतों का इस प्रकार सम्मान हो उस समाज के लोग मुसलमान समाज की महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करें यह कहां तक उचित है । दलितों की राजनीति की ओर इशारा करते हुए उन्होंने एक और चौपाई का उदाहरण दिया जिसमें कहा गया था । "पूजहि विप्र सकल गुण हीना, शुद्र न पूजहिं वेद प्रवीणा" अर्थात जिस समाज के लिए इस प्रकार का सोच हो उन्हें दूसरे समाज पर उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है ।
            जानकारी के अनुसार कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे पीस पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डा. मोहम्मद अय्यूब ने रोहिंग्या मुसलमानों का पक्ष लेते हुए विवादित बयान दिया। डा अय्यूब ने कहा कि वे इस भारत वर्ष के नागरिक रहे हैं। वे यहीं से गये हैं। पहले म्यामर भारत वर्ष का पूरा इलाका था। यहां से लोग वहां जाकर बसे हैं। रोहिंग्या मुसलमान भारतीय मूल के लोग हैं भारत को उनकी मदद करनीं चाहिए और जो आये हुए है उनको शरण देनी चाहिए। डा अय्यूब ने रोहिंग्या मुसलमानों के आतंकवादी कनेक्शन पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ को ही आतंकवादी बता डाला। उन्होने कहा कि सत्ता जिसके हाथ में है वो ही सही बाकी सब कट्टरपंथी और फिरकापरस्त दिखाई देते है। डा अय्यूब यहीं नही रूके उन्होने कहा कि तमाम आरोपों के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दूध के धुले हो गये हैं। लगता है गंगा में स्नान करके सभी के पाप धुल गये हैं। डा अय्यूब ने कहा कि उनकी सरकार आने पर वे बताएंगे की कौन आतंकवादी है और कौन राष्टद्रोही। योगी सरकार के छः माह पूरे होने पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए डा मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि उन्होनें भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर रख दिया भारतीय झुठ बोलवा पार्टी। आज यूपी में सड़क पर चलना मुश्किल है, भ्रष्टाचार चरम पर है जो काम सपा बसपा में पांच सौ रूपये में हो जाता था वो योगी सरकार में दो हजार में होता है। बिजली की तो पूरे प्रदेश मे दुर्दशा है। प्रदेश में किसी को रोजगार नहीं मिला। गोरखपुर कांड में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। यूपी की जनता वादों से त्रस्त है और भारतीय जनता पार्टी मस्त है। यूपी सरकार ने स्वेत पत्र जारी करके जनता के इरादे पर कालिख पोती है। जनता सही समय आने पर इनके मुंह पर कालिख पोतेगी। प्रेस कान्फ्रेंस के बाद डा अय्यूब ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा अब्दुल मन्नान और जिलाध्यक्ष शाबान अली सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे