बहराइच। प्रदेश के वाणिज्य कर आयुक्त/जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिन शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्याें की विकास भवन में समीक्षा के उपरान्त तहसील सदर, नगर पालिका परिषद बहराइच व कोतवाली नगर का निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी श्री मेश्राम ने तहसील निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार न्यायालय, लेख अभिलेखागार, कम्प्यूटर कक्ष आदि का सघन निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद बहराइच के स्वास्थ्य अनुभाग, कर अनुभाग, अभिलेखागार आदि का निरीक्षण किया और मौके पर ही अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिये कि कार्यालय में अव्यवस्थित अभिलेख, फर्नीचर आदि को सुव्यवस्थित ढं़ग से रखवा दें तथा कार्यालय का सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ आवश्यक रंगाई-पोताई भी करा दें। इसके अलावा नगर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान त्यौहार रजिस्टर, रजिस्टर नम्बर 8, केस वाई रजिस्टर, काज लिस्ट रजिस्टर, प्लाई शीट रजिस्टर, आर्डर बुक न्यायालय रजिस्टर, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह आदि का निरीक्षण करते हुए कोतवाली भवन व बैरक का आवश्यक मरम्मत, साफ-सफाई व रंगाई पोताई के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह, नगर मजिस्टेªट पी के सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरांग राठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार यादव, तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा, तहसीलदार न्यायिक राजेश कुमार वर्मा, डीएसटीओ एसके बघेल, ईओ नगर पालिका पवन कुमार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ