Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:बभनान में नहीं है एक अदद टैक्सी स्टैण्ड

 
रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी प्राइवेट गाड़ीयां व मोटरसाइकिल
रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी प्राइवेट गाड़ीयां व मोटरसाइकिल
नीतू पंडित
बभनान/गोंडा। बभनान कस्बे में टैक्सी स्टैण्ड न होने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की पटरियों व स्टेशन परिषर में खड़ी होने वाली गाड़ियों के चालकों से राहगीरों एवं दुकानदारों से आए दिन तू.तू, मैं.मैं की बात सामने आती है।
बस्ती व गोण्डा जनपद की सीमा पर स्थित बभनान एक महत्वपूर्ण कस्बा है। गोंडा जनपद के बभनान कस्बे से गोंडा, मनकापुर, मसकंवा, छपिया, आदि स्थानों के लिय हजारो की संख्या में यात्री आवागमन करते है वही बभनान बस्ती नगर पंचायत की घोषणा हुए लगभग पन्द्रह वर्ष हो गए। हर वर्ष नगर पंचायत प्रशासन द्वारा टैक्सी स्टैण्ड की निलामी कराई जाती है। लाखों रूपए में होने वाले टेण्डर के बाद भी एक अदद स्टैण्ड की व्यवस्था नहीं है। जबकि नगर पंचायत में प्रवेश के नाम पर तीन स्थानों पर वसूली की जाती है। जिसमे अधिक संख्या में गोंडा जनपद के आवागमन करने वाली गाड़ियों से वसूली होती है ऐसे में गोंडा जनपद के रेलवे स्टेशन बभनान परिषर, बभनान मनकापुर मार्ग, बभनान बस्ती क्षेत्र के बभनान.हर्रैया तिराहा, पूर्वी रेलवे क्रासिंग के बगल लक्ष्मीबाई नगर वार्ड में सवारी गाड़ियों का जमावड़ा पटरियों के किनारे होता है। ऐसे में दुकान के सामने सड़क की पटरियों पर खड़ी होने वाली गाड़ियों के चालकों एवं दुकानदारों के बीच तू.तू, मैं.मैं होती है। वहीं पटरियों से गुजरने वाले राहगीरों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे