राकेश गिरी
बस्ती । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कैलाशनाथ मिश्रा के आकस्मिक निधन पर जिला कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस दफ्तर पर आयोजित श्रद्धांजलि बैठक में जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पांण्डेय ने 97 वर्षीय स्वं मिश्रा के स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। कहा कि आजाद भारत के निर्माण में उनका अभिन्न योगदान रहा है। वे अनेकों बार जेल गये, अग्रेजी हुकूमत की यातनायें सहीं लेकिन उनका साहस कायम रहा। उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को याद कर उन्हे अपने जीवन में उतारना ही उनके प्रति सव्वी श्रद्धांजलि होगी।
बैठक में मुख्यरूप से पूर्व विधायक अंबिका सिंह, रामजियावन, छोटेलाल तिवारी, राममिलन चतुर्वेदी, अनिरूद्ध तिवारी, प्रेमशंकर द्विवेदी, नर्वदेश्वर शुक्ला, डा. वीएच रिज़वी, सुरेन्द्र मिश्रा, बाबूराम सिंह, ज्ञानेन्द्र पांडे, जगनरायन आर्य, विपिन राय, शीतला शुक्ला, पिंटू मिश्रा, अनिल भारती, गिरजेश पाल, डा. आरजी सिंह, पीएन दुबे, डा. वाहिद सिद्धीकी, परवेज अहमद, अतीउल्लाह सिद्धीकी, रंजना सिंह, रमेश सिंह, गायत्री गुप्ता, अलीम अख्तर, अमर बहादुर सिंह, छम्मनदास लखमानी, रमा चतुर्वेदी, रीता सिंह, दिनेश पांडे, घनश्याम शुक्ला, हाजी अब्दुल वहाब, नफीस अहमद, रामसूरत सिंह, रामबहादुर सिंह, इफ्तेखार अहमद, विश्वनाथ चोधरी, रामसजीवन चौधरी, कुंवर जितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने बताया कि डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार एवं दलित उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस पार्टी 18 सितम्बर को जिलाधिकारी को ज्ञज्ञपन सौंपकर विरोध दर्ज करायेगी। यह भी कहा कि कांग्रेसजन शास्त्री चौक पर सुबह 10 बजे इकट्ठा होंगे और सभा के बाद जिलाधिकारी कार्यालय को कूच करेंगे। यहां जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। उन्होने आग्रह किया कि सभी कांग्रेसजन सुबह 10 बजे शास्त्री चोक पहुचकर प्रदर्शन को सफल बनायें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ