राकेश गिरी
बस्ती । प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उ.प्र. द्वारा मानदेय वृद्धि एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर सोमवार से जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष फूलमती चौधरी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू किया गया।
फूलमती चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने वायदा किया था कि 120 दिनों के भीतर आंगनवाडी कार्यकत्रियांे के मानदेय में वृद्धि कर दी जायेगी। प्रदेश में सरकार बने सात माह बीतने वाले हैं किन्तु सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। कहा कि राजधानी लखनऊ में गत 17 अगस्त को हुये ‘वादा याद दिलाओ रैली’ में सरकार की ओर से कहा गया था कि 17 सितम्बर तक मांगे पूरी कर दी जायेंगी किन्तु अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। फूलमती चौधरी ने कहा कि सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के अनुरूप आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार समुचित फैसला नहीं कर देती।
कलम बंद हड़ताल को सुनीता देवी, एन.एच. अजनवी, अशोक कुमार गौतम, सुनीता दूबे, ममता चौधरी, ऊषा गुप्ता, प्रभावती चौधरी, इन्दिरा चौधरी, भाग्मनी दूबे, जोडावती सिंह, सरोज देवी आदि ने सम्बोधित किया। मांग किया कि सरकार उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराये।
कार्यक्रम में रेखा देवी, रामा देवी, इशरावती, नीता देवी, बिन्दू सिंह, मीरा, शीलावती, ऊषा चौधरी, मालती गुप्ता, वीना गौड़, आरती, यशोदा देवी, नीलम पाल, चन्द्रावती सिंह, करूणा देवी, पुष्पा चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में आंगनवाडी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ