Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गहमागहमी तेज


हाईकोर्ट के संज्ञान मे होने से प्रशासन हाईअलर्ट, छावनी मे तब्दील होगा ब्लाक परिसर
लालगंज / प्रतापगढ़। स्थानीय ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज मंगलवार को तहसील से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक हलचल का माहौल देखा गया। तहसील मे भी अधिवक्ताओं के बस्ते पर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सह और मात के बहस छिड़ी दिखी। वहीं ब्लाक मे कर्मचारी आज बुधवार को प्रमुख को लेकर अविश्वास प्रस्ताव के बाबत तैयारियों को अंतिम रूप देने मे मशगूल दिखे। हालांकि स्थानीय प्रमुख के भविष्य का फैसला तीसरे पहर तक साफ हो जायेगा। मंगलवार को एक बार प्रशासन ने फिर ब्लाक मुख्यालय पर अब तक हुई तैयारियों का जायजा लिया। जिले के सीआरओ रामसिंह वर्मा तथा एसडीएम कोमल यादव, सीओ व कोतवाल समेत अफसरों ने ब्लाक परिसर मे आज बुधवार को सरकारी कर्मचारियों एवं बीडीसी सदस्यों के अलावा किसी अन्य के प्रवेश पर पूर्ण पाबन्दी का ऐलान किया। ऐहतियात के तौर पर आधा दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों व कई थानों के प्रभारियों समेत डेढ़ सेक्सन पीएसी तथा क्यूआरटी व महिला बटालियन एवं फायर ब्रिग्रेड को सुबह आठ बजे से ब्लाक परिसर मे तैनात किये जाने का फरमान दिया गया है। लालगंज कालाकांकर हाईवे पर पतंजलि योग शिविर के सामने से लेकर धारूपुर मोड़ तिराहे के पूर्व पुलिस बैरियर के जरिये यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पूर्वान्ह आठ बजे से ब्लाक मुख्यालय पर पुलिस बल तैनात हो जायेगी। पूर्वान्ह ग्यारह बजे से एसडीएम की अध्यक्षता से अविश्वास प्रस्ताव पर दो घंटे की बहस पर परिचर्चा होगी। इसके बाद सदस्य मतदान करेगें। हाईकोर्ट द्वारा भी लालगंज मे प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई को लेकर हुई जिला प्रशासन के प्रति कड़ी टिप्पणी से प्रशासनिक क्षेत्र मे और हाईअलर्ट दिख रहा है। सोमवार की शाम से ही पुलिस मोबाइल टीमे भ्रमण कर क्षेत्र मे शांति और व्यवस्था की ताकीद करने मे मुस्तैद हो उठा दिखा। वहीं बीडीसी सदस्यों की भी पूंछ अचानक तेज हो गयी है। ज्यादातर बीडीसी सदस्य भी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर खेमों मे रणनीतिक चर्चा का जायका उठाते देखे गये। इधर जहां प्रमुख पक्ष अविश्वास प्रस्ताव को रोकने के लिये ऐड़ी चोटी का जोर लगाये है वहीं अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले बीडीसी सदस्यों की एकजुटता देखकर प्रमुख पक्ष मे अंदर ही अंदर घबराहट भी देखी जा रही है। जबकि अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले खेमे मे अभी से ही इसके पास हो जाने को लेकर इतमिनान और उत्साह झलकता दिख रहा है। जो भी हो आज बुधवार को दोपहर बाद ऊंट किस करवट बैठेगा पता चल ही जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे