सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : उत्तर प्रदेश आशा संघ की जिला इकाई की ओर से मंझनपुर के डायट मैदान परिसर समस्याओं को लेकर बैठक की। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचकर मंझनपुर विधायक को घेराव किया। प्रदेश सरकार आश्वासन के बाद भी मांगे पूरी नहीं कर रहे। इसको लेकर नाराजगी दिखाते हुए विधायक को चूड़ी देने का प्रयास किया।
डायट मैदान परिसर में समस्याओं को लेकर बोलते हुए आशा संघ जिलाध्यक्ष रहनुमा बानो हाशमी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आशाओं की समस्याओं को लेकर हर बार केवल आश्वासन दिया। आशा तीन सूत्रीय मांग को लेकर लगातार प्रयास कर रही, लेकिन अब तक सरकार की ओर से न तो उनको 18 हजार का मानदेय देने को लेकर कोई निर्देश जारी किया गया और न ही सीएचसी व पीएचसी में आशा के रुकने के लिए किसी विश्राम कक्ष की ही व्यवस्था है। आशा किसी मरीज को अस्पताल ले जाने के बाद रात भर अस्पताल में इधर-उधर धूमती रहती हैं। न ही अब तक उनकी दस लाख रूपये के स्वास्थ्य बीमे की मांग को लेकर कोई कदम उठाया गया है। सरकार ने आशाओं के धरना प्रदर्शन के दौरान इसको लेकर जल्द निर्देश जारी करने को लेकर आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। जिससे आशा परेशान है।
आशा डायट मैदान परिसर में धरना प्रदर्शन कर रही थी। इसी दौरान लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में मंझनपुर विधायक लाल बहादुर के आने की जानकारी मिली। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में आशाओं ने विधायक को घेर दिया। विधायक को चूड़ी देते हुए कहा कि जो सरकार केवल कर्मचारियों को आश्वासन देकर काम चला रही। उसके नेताओं को हम चूड़ी भेंट कर रही है। उन्होंने विधायक को चूड़ी देने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने चूड़ी न लेते हुए उनकी समस्या के निराकरण के लिए प्रयास का आश्वासन दिया। इसके बाद आशा लौट गई। इस दौरान रेखा देवी, आशा देवी, निशा देवी, राम सवारी, भोलारानी, पिंकी देवी, नीलम विश्वकर्मा आदि मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ