Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:APIC मनकापुर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगा कर साफ सफाई का संदेश दिया



गोंडा। शुक्रवार को एपी इंटर कालेज मनकापुर में  विद्यालय निरीक्षक व जिला समन्वयक रेखा शर्मा ने विज्ञान प्रदर्शनी क्लब का उद्धाटन किया। विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने स्वक्षता अभियान के तहत विद्यालय परिसर में झाड़ू लगा कर साफ सफाई का संदेश दिया।

    जिला विद्यालय निरीक्षक राम खेलावन वर्मा ने शुक्रवार को एपी इंटर कालेज में जिला विज्ञान कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित  विज्ञान प्रदर्शनी क्लब का उद्धाटन किया। इससे पहले विद्यालय निरीक्षक के द्वारा सरस्वती चित्र पर फूल माला चढ़ा कर दीप प्रज्वलित किया।तत्पश्चात विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.अवध शरन मिश्रा, माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अजीत सिंह, एनसीसी कंपनी कमांडर मेजर केपी सिंह, क्रीड़ाध्यक्ष रघुराज सिंह,एनसीसी कैडेट व विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्वक्षता अभियान के तहत झाड़ू लगा कर साफ सफाई का संदेश दिया।
   जिला विज्ञान के कांग्रेस के तत्वाधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिता में निबंधन, मॉडल, पोस्टर, बायोडिग्रेडेबल, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक का प्रयोग एवं अनुप्रयोग जैसे तमाम विधि प्रतियोगिता में शामिल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एपी इंटर कालेज के हर्ष पांडेय, रोली मिश्रा, प्रवीण सिंह, डीपी इंटर कालेज की श्वेता सिंह, ललिता वर्मा, डीएवी इंटर कालेज की रीना यादव,  श्वेता पांडेय, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज की सुध शर्मा, एसएम हाशमी इंटर कालेज की इलमा वानो, सवीरा खातून समेत (72)  छात्र-छात्राओं को जिला समन्वयक रेखा शर्मा ने प्रमाण पत्र व मैडल दे कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. अवध शरन मिश्रा व संचालन डीपी सिंह ने किया। इस मौके पर वीपी सिंह, आर डी आर पांडेय, कृतपाल, शौरभ पांडेय, संदीप सिंह, एके पांडेय, रागिनी मिश्रा, भारत सिंह, समीर सिंह, अशोक सिंह, अजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे