Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:देश की सर्वोच्च परीक्षा में अनुराग ने मुकाम बना बेल्हा का नाम किया रोशन


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़।देश की सर्वोच्च परीक्षा में अपना मुकाम बनाकर नाम रोशन करने वाले अनुराग गुप्ता शुरू से ही काफी होनहार थे। जिन्होंने आई आई टी दिल्ली से बी टेक की परीक्षा सिविल इंजी0 से उत्तीर्ण की थी,इसके बाद इन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना भाग्य आजमाना शुरू किया।आज आई ई यस की परीक्षा को पास कर अपना मुकाम हासिल कर लिया । बतादे कि अनुराग के पिता  श्याम लाल उमरवेश्य कृषि विभाग में कार्यरत हैं, इस वक्त उनकी तैनाती मिर्जापुर में है।अनुराग चार भाई और दो बहन हैं। वह भाइयों में तीसरे नम्बर पर हैं।इनके सबसे छोटे भाई एम्स दिल्ली से एमबीबीएस कर रहा हैं और दूसरे नम्बर के भाई सिद्धार्थ विश्वविद्यालय मे यांत्रिकी के प्रोफेसर हैं। इनकी एक बहन बीडीएस तथा दूसरी बहन कम्प्यूटर से बीटेक किया है। यह सभी जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के जमताली बाजार के मूल निवासी हैं। इनके बाबा सियाराम उमरवैश्य स्वतंत्रतासंग्राम सेनानी रहे हैं। अनुराग के देश की सर्वोच्च परीक्षा में चयन से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। अनुराग के चयन की खबर पर रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने शुभकामना देते अनुराग के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनुराग के चयन से समूचे जनपद का मान बढा है । उक्त जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी ललित तिवारी ने दी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे