राकेश गिरी
बस्ती।, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष-2017 के अवसर पर जनपद में आयोजित किये जा रहे अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के क्रम में मण्डलायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी के तीसरे दिन समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन में उनके क्रियाकलपांे में उनके व्यक्तित्व एवं सिद्धांतो में एक सम्पूर्ण दर्शन समाहित था, वे एक सफल राजनेता, दार्शनिक, साहित्यकार एवं बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आज प्रदेश सरकार द्वारा पं0 दीनदयाल जी के अन्त्योदय की परिकल्पना एवं एकात्म मानववाद के प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति का जीवनस्तर ऊपर उठाने तथा उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे प्रदर्शनी एंव मेले के माध्यम से आमजन मानस उसके हित में संचालित विभिन्न योजनाओं से परिचित हो सके तथा उसका लाभ ले सके, जिससे समाज में समरसता कायम हो सके। आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि सरकार के विभिन्न योजनाओं में समाज के सभी वर्गो की उन्नति का ख्याल रखा गया है, जिसमें किसी विना भेद-भाव के योजना के माध्यम से पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। सिंह ने विभिन्न विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उसके पारदर्शी एवं गुणवत्तापरक क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। आयुक्त ने उप पुलिस महा निरीक्षक राकेश चन्द्र साहू एवं अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण भी किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि उप पुलिस महा निरीक्षक राकेश चन्द्र साहू ने अपने सम्बोधन में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी को महापुरूष एंव भारतीय संस्कृत के प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल जी के चरित्र में विशुद्ध भारतीय संस्कृति प्रतिबिम्बित होता है। राकेश साहू ने कहा कि आज प्रदेश सरकार पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय की परिकल्पना केा अपनी योजनाओं में लागू करते हुए सबका साथ एवं सबका विकास के लक्ष्य को साकार कर रही है। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र नाथ तिवारी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी को आधुनिक नचिकेता की संज्ञा देते हुए कहा कि उपाध्याय जी आयातित विचारधारा के विरोधी थें। उनका व्यक्तित्व एक पत्रकार, लेखक, विचारक, चिन्तक एवं समाजसेवक की भावना से परिपूर्ण होने के साथ-साथ बेहद सादगीपूर्ण था। इस अवसर पर उप सूचना निदेशक डाॅ0 मुरलीधर सिंह ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, अधिकारियों एवं उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे जनसामान्य को उसके हित में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाआंे से रूबरू कराते हुए इसका लाभ दिलाया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्नयोजनाओं से उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया तथा स्टालो के माध्यम से प्रचारित एंव प्रसारित किया गया। स्काउट गाइड बच्चों द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान तथा शौर्यता की गरिमामयी प्रस्तुतिकरण किया गया। जिस पर आयुक्त ने बच्चों को नगद धनराशि एवं सिल्ड देकर सम्मानित किया। समापन अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी जेएलएम कुशवाहा, सीडीपीओं श्रीमती मिथेलश बौद्ध, अखण्ड प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार श्अनिल श्रीवास्तव, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्यय, श्पुनीत ओझा, मजहर आजाद, आलोक पाण्डेय, रजनीश त्रिपाठी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं सामान्य जनता उपस्थित रही। कलाकार राम भवन एण्ड पार्टी द्वारा लोक गीत के माध्यम से सरकार के योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ