लालगंज / प्रतापगढ़। कस्बा स्थित एचएन बहुगुणा पीजी कालेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना पखवारा के तहत शिविरार्थियों के द्वारा स्वच्छता समेत विभिन्न जागरण अभियान का संचालन किया गया। स्वच्छता दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि स्वच्छता से ही हमारे मानसिक एवं शारीरिक विकास को ऊर्जा प्राप्त हुआ करती है। युवा पीढ़ी से उन्होनें स्वच्छता के राष्ट्रीय मिशन को घर गांव तक व्यवहारिक रूप दिये जाने की अपील की। राजनीति विज्ञान के व्याख्याता प्रो0 श्याम बिहारी शुक्ल ने कहा कि स्वच्छता का मिशन पूर्ण होने पर ही भारत विकसित राष्ट्रों के बीच एक सभ्य राष्ट्र का नेतृत्व करने मे समर्थवान हो सकेगा। पखवारे के तहत शिविरार्थियों के बीच निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डा0 सत्यपाल त्रिपाठी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ