अलीम खान
अमेठी : कमरौली थाना क्षेत्र में 6/9 /2017 को हुई हत्या का खुलासा जनपद पुलिस ने कर दिया है उक्त मामले में जनपद पुलिस ने तीन इनामी शूटर सहित 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है और अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अमेठी के प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल में मीडिया के सामने पेश किया घटना में प्रयुक्त आला कत्ल प्रयुक्त सामग्री के साथ और मामले केे तीन5000रु इनामी शूटर सहित 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए घटना में प्रयुक्त 315 बोर पिस्टल एवं 1 32 बोर पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है यह हत्या 5:45 बजे इंडो गल्फ कर्मी मोहम्मद तौफीक अहमद निवासी कठौरा की कर दी गई थी अल्फा फैक्ट्री के पास जिसके क्रम में कमरौली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 359 /17 धारा 302 120 बी के अंतर्गत पंजीकृत किया था घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अमेठी पूनम सिंह ने कड़े निर्देश दिए थे और घटना स्थल का दौरा भी किया था उक्त मामले में थानाध्यक्ष बब्बू लाल मिश्रा को तत्काल प्रभाव से थाने से हटा दिया गया था और घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था पुलिस अधीक्षक पूनम सिंह एवम् अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे ने कड़े निर्देश दिये थे। जिसका खुलासा ने 19 मई 2017 को 9:40 बजे 9:40 पर आज सवेरे क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कमरौली एवं एवं क्राइम ब्रांच के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर मंगरौरा मलांव संपर्क मार्ग पर एनएच 56 राजमार्ग पर गिरफ्तार कर लिया उक्त घटना में महफूज पुत्र हारुन निवासी अलाहर थाना जगदीशपुर अफसर सुत इमाम अली निवासी थौरी मोईन पुत्र सफीक निवासी पूरे ठकुराइन सत्तार पुत्र सहजाद निवासी कटोरा को में दो अदद 315 बोर तमंचा एवं चार अदद जिंदा कारतूस एवं एक अदद 32 बोर तमंचा एवं 2 अगस्त जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल दो अदद है मुलजिमों के खिलाफ थाना कमरौली में आर्म्स एक्ट एवं धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है अभियुक्तों को पुलिसें ने आज जेल भेज दिया गिरफतार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमरौली सहित दो उप निरीक्षक एवं नव कॉन्स्टेबल शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ