ट्रेक्टर ट्राली भिड़न्त में कार के उडे़ परखच्चे
करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार की देर शाम को स्वीफ्ट डिजायर कार एंव टैªक्टर की टक्कर में टैªक्टर के परखचे उड़ गये। वहीं एक बड़ा हादशा होते-होते बच गया। ट्रैक्टर-ट्राली पर करीब 40 लोग सवार थे। जो बाल-बाल बच गये। बुधवार की देर रात्रि ग्राम विवियापुर अवधूत नगर से करनैलगंज में दुर्गा पूजा का कार्यक्रम देखने के लिए करीब 40 महिला, पुरुष व बच्चे एक ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर आ रहे थे। करनैलगंज नगर से एक किलोमीटर दूर पिपरी पेट्रोल पम्प के पास करनैलगंज की ओर से लखनऊ की ओर जा रही एक लग्जरी कार से टैªक्टर की टक्करर हो गई। कार का तो अगला पहिया फट गया मगर उसकी टक्कर से ट्रैक्टर के दो भाग हो गये। उस पर सवार लोगों में भगदड़ मच गई। वहीं टैªक्टर चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादशा टल गया। यदि थोडा सा संतुलन बिगडता तो दर्जनों लोगों की जान भी जा सकती थी। घटना के बाद कार सवार लोगों ने टैªक्टर चालक को पीटना भी शुरु कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार को कब्जे में लिया। पुलिस ने टैªक्टर चालक धीरज कुमार सिंह निवासी बिबियापुर बवधूत नगर की तहरीर पर कार पर सवार राजू सिंह, सोनू सिंह निवासी नरायनपुर मांझा व दो अन्य को मिलाकर चार लोगों के विरुद्ध दुर्घटना करने, मारपीट, एंव अनय धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ