Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित होगा पेंशन अदालत


राकेश गिरी 
बस्ती । संयोजक पेंशन अदालत/अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन बस्ती मण्डल बस्ती ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के द्वितीय त्रैमास के पेंशन अदालत का आयोजन दिनाॅक 18 सितम्बर 2017 को मण्डलायुक्त बस्ती की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि बस्ती मण्डल के समस्त राजकीय कार्यालयों के सेवानिवृत्त श्रेणी दो तक के राजपत्रित अधिकारियों तथा अन्य शासकीय सेवको तथा मृत शासकीय सेवको के परिवारों, जिन्हे अपने सेवानिवृत्तिक लाभों से संबंधित कोई समस्या हो वे अपने सेवानिवृत्तिक लाभों से संबंधित समस्याओं के बाद/प्रत्यावेदन निर्धारित प्रारूप पर अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन बस्ती मण्डल बस्ती कार्यालय से प्राप्त कर दिनाॅक 14 सितम्बर तक संयोजक पेंशन अदालत/अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन बस्ती मण्डल बस्ती स्थान-(शास्त्री चैक) बस्ती के कार्यालय में जमा कर दे तथा प्रत्यावेदन की एक प्रति अपने स्तर से भी संबंधित कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष को प्रेषित कर दे, जिससे उन प्रत्यावेदनों के सापेक्ष संबंधित कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष से अनुपालन आख्या प्राप्त कर पेंशन अदालत में प्रस्तुत लम्बित प्रकरणों/शिकायतो का निस्तारण कराया जा सके। अपर निदेशक ने बताया कि इस अदालत में केवल राजकीय सेवको के पेंशन/पारिवारिक पेंशन/उपादान/राशिकरण एवं अन्य संबंधित नियमों की सीमा में रहते हुए विचाराधीन प्रकरणो का निस्तारण किया जायेंगा। इस पेंशन अदालत में राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त जैसे नगर निगम, जिला परिषद, जल निगम, विद्युत परिषद आदि से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा तथा दिनाॅक 01 दिसम्बर 2011 से पूर्व सेवानिवृत्त शासकीय सेवको के लम्बित प्रकरणों पर भी इस पेंशन अदालत में विचार नही किया जा सकेगा, क्याकि वे मण्डलायुक्त गोरखपुर के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे