एक पखवाड़े पहले स्कूल से वापस लौटते वक्त हुए थे दुर्घटना के शिकार
अमरजीत सिंह
फैजाबाद: सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल मवई क्षेत्र के एक शिक्षक नेता की सोमवार की रात लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।वे 15 दिनों से बेहोशी की हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती थे।मौत की सूचना के बाद मवई शिक्षा क्षेत्र के अध्यापको में शोक की लहर दौड़ गई हैं ।मृतक शिक्षक के दरवाजे पर सान्त्वना देने वाले लोगो का आना जाना जारी है।गौरतलब है कि 12 सितंबर को दोपहर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रामऊ के प्रधानध्यापक रामचन्द्र अपने घर पटरंगा थाना क्षेत्र के अरजानीपुर जा रहे थे कि हाइवे पर मियां का पुरवा ओवरब्रिज के नीचे सब्जी की दुकान पर सब्जी खरीदने लगे तभी अचानक पीछे से आये एक बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दिया जिससे वे मौके पर ही गिर गए और बेहोस हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुचे अन्य स्कूल के अध्यापक ने उन्हें मवई स्थिति सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।लेकिन वहाँ भी उनकी हालत में सुधार नहीं आया।उनकी बेहोशी में कोई सुधार नहीं नही होने पर लखनऊ रिफर हो गए।जहाँ सोमवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली।उनके मौत की सूचना मिलते ही मवई शिक्षा क्षेत्र शोक की लहर दौड़ गई।वे शिक्षक संघ मवई ब्लाक के अध्यक्ष भी थे।वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अनवर हुसैन खा ने इनकी मौत को शिक्षको के लिए अपूरणीय क्षति बताया।मंगलवार को उनके पैतृक निवास पटरंगा थाना के अरजानीपुर में अंतिम संस्कार किया गया।अंतिम संस्कार में अध्यापक विनयकुमार यादव,आरिफ़ खान,डॉ अनवर हुसैन खान, एहतिशाम हुसैन उर्फ शिब्बू,संजय सिंह,जावेद अहमद पूर्व शिक्षक नेता ओमप्रकाश शुक्ल समेत तमाम लोग शामिल हुए।इससे पहले मवई के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नेवरा में शोकसभा का आयोजन किया गया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ