कंपटीशन प्रतियोगिता में 750 प्रतिभागियों ने निभाई प्रतिभाग
शिवेश शुक्ला
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित ग्रड्स इंटरनेशनल स्कूल में गत दिवस इंटर प्री-स्कूल कंपटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।उक्त प्रतियोगिता में 2•5 वर्ष से 5•5 वर्ष के उम्र के बच्चों ने प्रतिभाग लेते हुए आयोजन को सफल बनाया । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्टीय शूटर वर्तिका सिह मौजूद रही , और मुख्य अतिथि वर्तिक सिह का स्वागत विद्यालय की डायरेक्टर डॉ रोया सिह ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया ।कार्यक्रम का शुंभारम्भ विद्यालय की डायरेक्टर डॉक्टर रोया सिंह द्वारा मशाल आरोहण कर किया गया ।उक्त कंपटीशन प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों से लगभग 750 प्रतिभागियों ने उक्त कार्यक्रम में बढचढ कर प्रतिभागिता निभाई । उक्त अवसर पर अंतर्राष्टीय शूटर वर्तिका सिह ने बतौर मुख्य की हैसियत से अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, इनके अंदर विविध प्रकार के हुनर छिपे होते है आज आवश्यकता है की बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखार कर उनके मुकाम तक पहुचाने की । वर्तिका ने उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय की डायरेक्टर रोया सिह की प्रसंसा करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का कार्य करेगी और भविष्य में यही बच्चें अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपने गॉव व देश का नाम भी रोशन करेगें । इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षिकाए मौजूद रही ।कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों बच्चो को मुख्य अतिथि और विद्यालय की डायरेक्टर द्वारा सम्मानित करते हुए उनके हौसले को अफजाई किया । कार्यक्रम के अन्त मे विद्यालय की डायरेक्टर रोया सिह द्वारा आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ