Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एल०यू० छात्र नेता निरव प्रताप सिंह की अगुवाई में किसान डिग्री कॉलेज के छात्रों ने किया चक्का-जाम

केडीसी में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर छात्रों का हठ प्रदर्शन हुवा तेज़

बहराइच।
छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर किसान डिग्री कॉलेज के छात्रो ने वर्तमान अध्यक्ष नीरव प्रताप सिंह "प्रिंस" के अगुवाई में किया एन०एच० 28 सी जाम। पिछले सत्र से चुनाव पर लगे रोक के बाद छात्र-छात्राओं में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है वही गाहे-बगाहे छात्र शक्ति का परिचय देते हुवे छात्र नेताओं द्वारा कहीं हस्ताक्षर अभियान तो कहीं हाइवे जाम जैसे कार्य किये जाते रहे है। चुनाव बहाली के इसी क्रम में अपना आंदोलन तेज करते हुवे छात्र नेता लखनऊ यूनिवर्सिटी नीरव प्रताप सिंह ने किसान डिग्री कॉलेज में पुनः छात्र संघ चुनाव बहाल कराने का प्रयास करते हुवे,एन०एच० 28 सी० पर छात्रों द्वारा चक्का कर जिम्मेदारों तक अपनी मांग को पहुंचाने का प्रयास किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई छात्र नेता नीरव प्रताप ने कि, तथा छात्रों को एक जुट कर वरिष्ठ छात्र नेता अभय प्रताप सिंह प्रिंस ने दर्जनों छात्रों संग अपने आवास पर बैठक कर जल्द से जल्द चुनाव बहाल करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमरनाथ शुक्ला,युवा भाजपा नेता आकर्ष जयसवाल, छात्र नेता अविनाश मौर्या, अक्षय रेकवार, राहुल सिंह, उत्तम शुभम सहित करीब कई दर्जनों छात्र ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे