Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्रकार सुरक्षा कानून व वर्तमान में हुई पत्रकरो की संदिग्ध मौतों पर श्रमजीवी ने सौंपा डीएम को ज्ञापन

बहराइच। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा जनपद बहराइच की ओर से सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना कार्यालय में एकत्र होकर वर्तमान समय में पत्रकारों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और पत्रकारों के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय अजयदीप सिंह को सौंपा गया।पत्रकारों ने कर्नाटक के बंगलुरु की लंकेश पत्रिका की संपादक और वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।ज्ञापन में बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में पडोसी जनपद गोण्डा के गोनार्द पत्रिका के संपादक बृजनंदन तिवारी उर्फ मंटू तिवारी की निर्मम हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और बिहार प्रदेश में राष्ट्रीय सहारा के संवाददाता पंकज मिश्रा को गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की गई। अध्यक्ष श्री अनीस सिद्दीकी और महामंत्री प्रभंजन शुक्ला की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार हेमंत मिश्रा, एसएमएस जैदी, कल्बे अब्बास, अजय त्रिपाठी, ताहिर हुसैन, रमेशचंद्र गुप्ता, उमाकांत शुक्ल, वीरेंद्र श्रीवास्तव, शारिक रईस, संजय मिश्रा, अभिषेक शर्मा, मनोज गुप्ता, प्रदीप तिवारी, रुद्रप्रताप मिश्रा, कमाल नजीब, विजय मिश्रा, ध्रुव शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, राहुल यादव, जावेद सिद्दिकी आदि पत्रकारगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे