Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर :बीएसए ने सात अध्यापकों को किया बर्खास्त



फर्जी अभिलेखों के सहारे कर रहे थे नौकरी

अखिलेश तिवारी
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के विभिन्न  प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी करने वाले अध्यापकों की जैसे बाढ़ सी आ गई है । बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने गत कुछ महीनों में पांच दर्जन से अधिक अध्यापकों को बर्खास्त किया है । गुरुवार को सात और अध्यापकों का शैक्षिक  प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के कारण बर्खास्त कर दिया गया ।
 crimejunction.com            जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी कर रहे सात अध्यापकों को बीएसए रमेश यादव ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है । इन सातों अध्यापकों के शैछिक प्रमाणपत्र का सत्यापन माध्यमिक शिक्षा परिषद् बोर्ड द्वारा कराए जाने पर फर्जी पाया गया है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि सातों अध्यापकों के अभिलेख फर्जी पाए जाने के बाद उन्हें अपना पक्ष रखने का दो बार मौका दिया गया परंतु अध्यापकों ने अपना पक्ष नहीं रखा । फर्जी अभिलेख पाए जाने के कारण सातों अध्यापकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है । जिन अध्यापकों को बर्खास्त किया गया है उनमे प्राथमिक विद्यालय महिला जंगली उतरौला में तैनात शालिनी पांडे, प्राथमिक विद्यालय बिजोरा माफी उतरौला में तैनात राजकुमारी सिंह, प्राथमिक विद्यालय ठाकुरदीन पुरवा शिवपुरा में तैनात रामजी यादव, प्राथमिक विद्यालय सुग्गानगर लहेरी शिवपुरा में तैनात सौरभ, प्राथमिक विद्यालय बिशुनपुर बढ़ई पुरवा शिवपुरा में तैनात अमित पांडे, प्राथमिक विद्यालय बीरपुर सेमरा पचपेड़वा में तैनात अर्पित मिश्रा तथा तुलसीपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय विजई डीह में तैनात कमल सिंह नटवल शामिल हैं जिन्हें नौकरी से बर्खास्त किया गया है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे