गोंडा ।आर पी आदर्श इंटर कॉलेज मनकापुर के प्रांगण में चल रहे 65वे जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक समारोह के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सांस्कृतिक तमगा कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डा संतोष कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उम्दा प्रदर्शन कर मेडल जीता।
संचालक सी बी सिंह, राम मूर्ति गुप्ता रघुराज प्रताप सिंह, सुधांशु गुप्त, अरूण सिंह, एस पी सिंह, अनिल सिंह, संदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, के के उपाध्याय, लल्लू सिंह, बृजराज श्री माल ने संबोधित किया। सब जूनियर बालक वर्ग 400 मीटर में अभय प्रताप, मो हसन आर्यन, 800 मीटर मैकू लाल, अशोक कुमार व लखन लाल, लम्बी कूद विकास चौहान , आर्यन व अनुज सिंह, डिस्कस में अवनीश पाण्डेय, सूरज भान कनौजिया व मो हसन, बालक सब जूनियर 400 मीटर सूरज यादव, वैभव मिश्र व अमरेन्द्र सिंह, डिस्कस सक्षम सिंह, रितेश शुक्ल व ओम प्रकाश वर्मा, बालक सीनियर वर्ग 400 मीटर इंद्र भान, राहुल कुमार व सत्यम सिंह, 5000मीटर स्वामी नाथ यादव, मौजी राम यादव व प्रेम नाथ, लम्बी कूद विनय कुमार शर्मा, इन्द्र कान्त व विकास सिंह, डिस्कस थ्रो राम नारायण मौर्य, शिवम तिवारी व उमेश प्रताप सिंह, गोला फेक शिवम तिवारी, राम नारायण मौर्य व विकास सिंह, सब जूनियर 200 मीटर प्रिया शुक्ला, पूनम यादव व पलक शुक्ला, 400 मीटर उमा यादव, पलक शुक्ला,व सुमन यादव, लम्बी कूद प्रिया शुक्ला, पूनम यादव व रिंकी, डिस्कस थ्रो उषा यादव, आरती यादव व कोमल आर्या, बालिका सीनियर 200 मीटर पूनम कुमारी, शीला यादव व प्रीति भारती, 400 मीटर भारती यादव, पूनम व अनोखी देवी, 800 मीटर सुन्दर पती, भारती व अनोखी देवी, 5000 मीटर सुंदर पती यादव, पूनम देवी व दामिनी यादव, लम्बी कूद प्रीति, पुष्प लता व शिवानी सिंह, डिस्कस थ्रो शाहीन, पुष्प लता व प्रीति यादव न क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सजी कव्वाली की महफिल सजा कवि दरबार।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियां मनोहारी रहीं। बच्चों ने अपने सुर ताल नृत्य गायन व वादन से शमां बांध दिया। आर पी इंटर कॉलेज में मनकापुर की छात्राओं नंदिनी,दीपा, प्रिया,सृष्टि, आस्था, कोमल, काजल,नेहा, बबली, जूही, किंजल, अनुष्का, पल्लवी, किरन, आरूषि,अस्था, माही, अंजलि, दीनानाथ ने कव्वाली की महफिल सजाया व कवि दरबार सजा कर शानदार प्रदर्शन किया। भाव गीत, प्रेरणा व क्रियात्मक गीत व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के नाटक प्रस्तुत किया। दीपिका सिंह, उर्मिला, प्रतिभा त्रिपाठी, किरन चौहान, शशि कपूर, एल बी वर्मा,राम नगीना यादव, अंकित, अखंड प्रताप सिंह, अनिल शक्ल, अम्बिका वर्मा भोला सिंह विजय, बाबू राम, चन्दशेखर, पवन सिंह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ