एक माँ बाप की तरह फैजाबाद पुलिस के संरक्षण में पली बच्ची का नाम होगा दुर्गा
अमरजीत सिंह
फैजाबाद: प्राइवेट नर्सिंग होम में बच्ची के बदलने का मामला डीएनए रिपोर्ट में बच्चा ना बदलने की हुई पुष्टि।पुलिस की जांच पड़ताल में डॉक्टर हुआ निर्दोष साबित पुलिस ने बच्ची को बायोलॉजिकल मां बाप को किया सुपुर्द 22 दिन पूर्व कोतवाली नगर के अमानीगंज के नर्सिंग होम के डॉक्टर पर लगा था बच्ची बदलने का आरोप डॉक्टर पर दर्ज केस होगा स्पंज
बता दे कि छ सितंबर को उसरू नाका स्थित नारायण नर्सिंग होम में एक बच्ची का जन्म हुआ था।छानबीन करने के पश्चात एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर कुमार विक्रम के द्वारा अभिलेख के कॉलम में फीमेल की जगह मेल लिख दिया गया था बच्चे की तवियत खराब होने के कारण डॉक्टर ने आशाबहू व शिशु के पिता के साथ बच्चे को अरोग्य केंद्र देवकाली के आईसीयू में रखवाया था बाद में डॉक्टर द्वारा देने पर माँ बाप ने बच्चा लेने से इसलिये इंकार कर दिया गया कि अभिलेख में तो डॉक्टर ने मेल लिखा है पर ये बच्चे इतना कहते हुए परिजन डॉक्टर पर बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी थी पुलिस शिशु व उसके माता पिता का डीएनए टेस्ट कराया परिणाम स्वरूप ये मासूम बच्ची उन्ही की निकली आज 22 दिन बाद एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए मासूम बच्ची को उनके माता पिता श्रीमती उर्मिला पत्नी शिवबालक को सौंप दिया इस अवसर पर एसएसपी के अलावा एसपी सिटी अनिल सिसौदिया कोतवाल अमर सिंह महिला एसओ प्रियंका पाण्डेय आदि मौजूद रही परिजनों ने बताया नवरात्र में बच्ची मिलने के कारण इसका नाम दुर्गा ही होगा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ