Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: शहीदे आजम सरदार भगतसिंह का 110 वा जन्मदिवस मनाया गया



प्रदीप कुमार गुप्ता 
मसकनवा/ गोंडा: शहीदे आजम सरदार भगतसिंह का 110 वा जन्मदिवस अखिल भारतीय नवजवान सभा(एआईंवाईएफ़) के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को छपिया ब्लाक के बभजोतिया स्थिति लिटिल स्टार चिल्ड्रेन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर भगतसिंह के बिचारों की प्रासंगिकता के पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी की शुरुआत शहीदे आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।
अध्यक्षता बिद्यालय के प्रबंधक दिवाकर मिश्रा, संचालन रजनीकांत पाण्डेय ने किया।गोष्ठि को संबोधित करते हुऐ जनौस के प्रदेश सचिव खगेन्द्र जनवादी ने कहा की भगतसिंह के बिचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे।आज भी सरकारे किसानों मजदूरों का उत्पीड़न कर रही है तथा छात्रों पर लाठी चार्ज करा रही है।अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुनाथ ने कहा की भगतसिह साम्यवादी विचारधारा के पक्षधर थे।गोष्ठी को आशीषसिंह ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा मुस्कान ने ये मेरे वतन के लोगों,शिवांगी पांडेय ने मेरा रंग दे बसंती चोला गीत गाया।इस अवसर पर निर्मला यादव,माधुरी पांडेय,ओमप्रकाश,विजयकुमार,लक्ष्मण यादव,हेमा मिश्रा, अनिता वर्मा, अंकित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे