Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पं0 दीनदयाल के रास्ते पर चलकर निर्धनतम व्यक्ति के जीवन में खुशियों का सौगात देने का सांसद का आवाह्न


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ :प्रतापगढ़ के सांसद  कुंवर हरिवंश सिंह ने गरीबो, बेसहारो और समाज के अन्तिम कतार में खड़े व्यक्ति के दर्द को नजदीक से अनुभव करने वाले पं0 दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुये कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशियाॅ लाने का था, आज हम सभी का यह परम दायित्व है कि हम चाहे सरकारी क्षेत्र में हो, सामाजिक जीवन मे हो, राजनैतिक जीवन मे हो या जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो पं0 दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो को अपनाते हुये उनके बताये हुये मार्ग का अनुशरण कर निर्धनतम व्यक्ति के जीवन में खुशियो का सौगात दे यही हम सबके जीवन की सार्थकता है और पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रति यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी। सांसद कुंवर हरिवंश आज हादीहाल तुलसीसदन में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 के तत्वावधान में जिला प्रशासन प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय त्रिदिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन कर रहे थे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के कार्यो की मुक्तकण्ठ से सराहना करते हुये सांसद ने कहा कि मोदी जी पं0 दीनदयाल के स्वप्न को सच्चे अर्थो मंें साकार कर रहे है। निर्धनतम व्यक्ति के जीवन में गुणात्मक सुधार के लिये केन्द्र सरकार की और प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रश्न हो, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ उसके साजिशों को विफल करने के लिये सर्जिकल स्ट्राइक की बात हो, भारत को स्वच्छ किये जाने का प्रश्न हो या शासकीय व सार्वजनिक जीवन में शुचिता लाने का प्रश्न हो मोदी जी का प्रयास वास्तव में हर क्षेत्र में सराहनीय एवं वंदनीय है।
  प्रतापगढ़ में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला और प्रदर्शनी का समापन के अवसर पर स्कूली बच्चे को प्रदर्शन की उन्होने सराहना की और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के बच्चो द्वारा देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम की उन्होने इतनी सराहना की कि उनके द्वारा प्रस्तुत गीत को अपने मुखारबिन्दो से प्रस्तुत करते हुये
‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’’ की स्वयं मोहक प्रस्तुति कर डाली। इन बच्चो के कार्यक्रम से प्रसन्न होकर उन्होने अपनी ओर से 5 हजार रू0 का पुरस्कार भी दिया। कार्यक्रम के संयोजक कार्यवाहक प्रधानाचार्य मो0 फरहीन को भी कार्यक्रम के सफल निर्देशन के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होने जिलाधिकारी श्री शम्भु कुमार और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी सन्तोष कुमार श्रीवास्तव सहित प्रतिभागी विभागो के विभागाध्यक्षों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। सांसद और जिलाधिकारी के द्वारा इस शानदार कार्यक्रम में सफल योगदान के लिये समाजसेवी  रोशन लाल ऊमरवैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  बी0एन0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री बृजेश मिश्र के प्रतिनिधि श्री विन्ध्याचल सिंह, नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक  समर बहादुर सिंह, पर्यावरण सेना के  अजय क्रान्तिकारी सहित अन्य सभी प्रतिभागी विभागो को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। सांसद  सिंह ने मेला परिसर में लगायी गयी विभिन्न विभागो के प्रदर्शनी पण्डालो का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष  ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के बताये हुये मार्ग पर चलकर हम सभी लोग समाज के अत्यन्त गरीब और पिछड़े लोगो के जीवन में मुस्कान लाने का प्रयास करेगे। आज का दिन यही संकल्प लेने का दिन है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुम्बई से पधारे फिल्म जगत से जुड़े जनपद प्रतापगढ़ के होनहार गीतकार श्री रवि त्रिपाठी ने पहले देशभक्ति पर आधारित गीत और फिर जनपद प्रतापगढ़ क लिये समर्पित गीत की मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा उपस्थित लोगो का दिल जीत लिया। इस अवसर पर उन्होने प्रतापगढ़ के मुर्धन्य कवि रहे जुमई खां आजाद की पंक्तियों का भी सस्वर पाठ किया। उनके द्वारा प्रस्तुत ‘‘मै भारत बोल रहा हूँ’’ और प्रतापगढ़ के लिये समर्पित ‘‘सबमे सर्वोत्तम सुन्दर जनपद प्रतापगढ़ प्यारा’’ की प्रस्तुति के माध्यम से उन्होने उपस्थित जन समुदाय के बीच में अपना सदैव के लिये स्थान बना लिया।
कार्यक्रम के मुख्य कर्ता-धर्ता जिलाधिकारी  शम्भु कुमार ने सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि  रवि त्रिपाठी सहित अन्य अभ्यागत अतिथियों का कार्यक्रम में स्वागत करते हुये कहा कि तीन दिवसीय यह आयोजन अपने उद्देश्य में पूर्णतयः सफल रहा है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम अन्त्योदय एवं एकात्म मानववाद के दर्शन को प्रचारित व प्रसारित करने में पूरी तरह से सफल रहा है। उन्होने कहा कि जनपद में इन्ही सिद्धान्तो के तहत योजनाये संचालित की जा रही है। उन्होने इस बड़े आयोजन में नोडल अधिकारी  सन्तोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो के अलावा मीडिया, विद्यालय के शिक्षको, छात्र/छात्राओ के अलावा इस आयोजन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिन लोगो ने सहयोग दिया है सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने सामाजिक कार्यकर्ताओ की सहभागिता को भी सराहा। 
आज के समापन कार्यक्रम के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र प्रतापगढ़ के कलाकारो के अलावा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के और प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल के बच्चो द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पंजीकृत कलाकार के रूप में जादूगर  राकेश कुमार और शिल्पी कठपुतली कलाकेन्द्र लखनऊ की प्रस्तुति भी कार्यक्रम में चार-चांद लगायी। त्रिदिवसीय इस आयोजन में सूचना विभाग द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। समापन कार्यक्रम का संचालन  प्रमोद प्रियदर्शी ने किया और त्रिदिवसीय इस मेले के अन्त में सभी प्रतिभागी विभागो, सभी कलाकारो व इस आयोजन में सहयोग देने वाले और आयोजन को पूरी तरह सफल बनाने वाले लोगो के प्रति आभार प्रदर्शन जिला सूचना अधिकारी  सन्तोष कुमार श्रीवास्तव ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे