डॉ ओपी.भारती
वजीरगंज :गोण्डा | पं० दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तीन द्विसीय ब्लाक स्तरीय अन्त्योदय मेला एंव प्रदर्शनी का शुभारंभ ब्लाक पर किया गया ।मेले का उदघाटन पूर्व मंत्री रामबहादुर सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया ।उन्होने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य गांव के अत्यंत गरीब लोगों को आर्थिक रूप से योजनाओं का लाभ मिले , उन्हे समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और जागरूकता लाना है ।लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में तीन द्विसीय कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए । जिससे मेले का लाभ मिल सके ।प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।मेले में समाज कल्याण विभाग , बाल विकास परियोजना ,मनरेगा ,शिक्षा विभाग , स्वच्छता ,कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के अलग -अलग स्टाल लगाए गये ।वीडियो सर्वेश कुमार ने लोगों का आभार व्यक्त किया ।एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार तिवारी , आफाक , मों ० जकी ,पराग दत्त मिश्रा , गुड्डू मिश्रा ,जगदम्मा सिंह , जगदम्मा पाण्डेय समेत तमाम लोग रहे ।
मेले में नहीं दिखी भीड़
सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर पं० दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष पर तीन द्विसीय मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल तो लगे , लेकिन भीड़ नहीं दिखी जो महज औपचारिकता बन कर रह गयी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ