Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

युवाओ का देश है, भारत : वरूण गॉधी


राष्ट्र निर्माण में युवाओ की भागीदारी पर आयोजित हुआ सेमीनार 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ ।  पहले हमारा देश गेहूं विदेश से मांगता था अब हमारे देश से बहार जा रहा है। भारत देश युवाओ का देश है। उक्त बाते सिटी प्रतापगढ स्थित प्रताप बहादुर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में आयोजित राष्ट्र निर्माण में युवाओ की भागीदारी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे भाजपा के पूर्व महासचिव एवं सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी ने युवाओ एंव छात्र / छात्राओ  को सम्बोधित करते हुए व्याख्यान देते हुए कही । उन्होने कहा कि आज की स्थित यह है की 33 करोड़ लोग फेसबुक पर और 14 करोड़ लोग वाट्सएप्प पर और 3 करोड़ ट्वीट पर जुड़े हुए है।  स्कूलो में स्कालरशिप चलानी चाहिए जिससे गरीब बच्चे भी पढ़  सके। और जो अछाम और गरीब है उनको भी शिक्षा का लाभ मिल सके। श्री गॉधी ने कहॉ कि युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे देश के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में युवाओं की संख्या अन्य देशों से अधिक है। भारत की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास लाने पर केन्द्रित है। उनके अनुसार युवा देश के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें न कि केवल उसका एक हिस्सा बनकर रह जाएँ।हम अपने देश की क्या बात करें आज नासा में कार्य करने वाले गैर अमेरिकियों में सर्वाधिक संख्या भारतियों की  है माइक्रोसोफ्ट में कार्य करने वालों में ६० प्रतिशत भारतीय हैं ये आंकड़े भारतीय युवाओं कि प्रतिभा की कहानी खुद ही बयां करते हैं । बतादे कि वरुण गाँधी ने राजनीत से उठकर युवाओ के लिए जगह जगह स्कूलों कॉलेज में युवाओ को सम्बोधित कर रहे है । वरुण गाँधी के पहुचते ही उपास्थित कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया । इस दौरान युवाओं व छात्र / छात्राओ मे पुरूस्कार वितरण करने के साथ ही महाविद्यालय प्रागण में पौध रोपण किया । इस दौरान जुटे वरूण के समर्थको व छात्र/ छात्राओं युवा सासंद वरूण गॉधी के साथ सेल्फी लेने के लिए एक दूसरे पर गिर पड रहे थे । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक राजा अनिल प्रताप सिह, प्राचार्य डॉ वृजभान सिह, व पूर्व मंत्री वृजेश शर्मा, अद नेता विशाल नाथ तिवारी, भाजपा नेता अच्युतानंद पाण्डेय, शिक्षक शिवकुमार सिह समेत विद्यालय के छात्र / छात्राए तथा शिक्षकगण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे