शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। सुल्तानपुर के भाजपा सांसद वरूण गाधी का बुधवार को पूर्वान्ह 10 बजे प्रताप बहादुर स्नाकोत्तर महाविद्यालय सिटी के खेल मैदान में आयेगे। कालेज के खेल मैदान में आयोजित समारोह में राष्ट निर्माण में युवा वर्ग की भूमिका विषय पर युवाओं और छात्र छात्राओ को सम्बोधित करेगे। सांसद स्वयं युवा है उनका मानना है कि भारत युवओं का राट्र है और युवा वर्ग को जागरूक कर राट्र को मजबूत बनाया जा सकता है। राट्र निर्माण को सफल बनाने में युवा वर्ग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ही नही कर्तव्य भी है इसके लिये युवा वर्ग एक उपयोगी सूत्र है जिसके लिए सांसद पूरे देशभर के प्रमुख विवविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जाकर राष्ट को मजबूत बनाने में छात्र छात्रओं को उनकी भूमिका और जिम्मेदारी को सम्बोधित करते हुए जागरूक कर रहे है। विदेशो में भी जाकर वहां के युवाओं व युवा शाक्ति के बारे में उनके महत्व को भी बता रहे है। देश भर में युवावर्ग को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान एवं महत्व को बताने के क्रम में प्रतापगढ रियासत के राजा तथा पीबी कालेज के प्रबंधक राजा अनिल प्रताप सिंह से कालेज में युवाओं को सम्बोधित करने के लिए आग्रह करने के लिये समय मांगा। कहा कि यह तो बडे र्हष एवं गर्व की बात है कि सासंद विद्यालय प्रांगण में आकर अपने सम्बोधन से छात्र छात्राओं का राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित कर जागरूक एवं प्रोत्साहित करेंगे। सांसद का मानना है कि देश में शिक्षा की असमानता है इसके लिए देश में संचालित हो रहे कई शिक्षा बोर्डों को समाप्त कर एक बोर्ड बनाया जाय जिससे सभी को एक समान शिक्षा का अवसर उपलब्ध हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ