खुर्शीद खान
सुलतानपुर ।जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसनपुर (दूबेपुर) तथा प्राथमिक विद्यालय महाजितपुर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित सफाई का अभाव पाया गया तथा आवश्यक दवायें भी उपलब्ध नहीं मिली। जिलाधिकारी ने रोगियों/तीमारदारों से अस्पताल द्वारा मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, तीमारदारों द्वारा बताया गया कि दवायें अस्पताल से नहीं मिलती उन्हें बाहर से दवा लेनी पड़ती है। जिलाधिकारी ने दवा भण्डार कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि खांसी की दवा , आंख की दवा तथा पैरासीटामाल भी उपलब्ध नहीं है। सम्बन्धित लिपिक द्वारा बताया गया कि सी.एम.ओ. आफिस को 31 जुलाई को मांगपत्र भेजा गया है, लेकिन अभी तक दवायें प्राप्त नहीं हुई। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को अस्पताल में समुचित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे सभी आवश्यक दवायें समय से मुहैया कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय महाजितपुर के निरीक्षण में पाया कि यहां पर एक प्रधानाध्यापिका कार्यरत है, जो मौके पर मौजूद मिली, इसके अलावा यहां पर तीन शिक्षामित्र तैनात हैं जो मौके पर उपस्थित नहीं मिले। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इस विद्यालय में आवश्यकतानुसार शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने छात्रों से पठन पाठन के स्तर का जायजा लिया। पठन पाठन का स्तर स्तरीय नहीं पाया गया। उन्होंने पठन पाठन के स्तर में सुधार के निर्देश दिये। यहां पर एम.डी.एम. रोस्टर के अनुसार बन रहा है। अभी तक सभी बच्चों को ड्रेस नहीं मिला है तथा पुरानी किताबों से पढ़ाई हो रही है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि सफाईकर्मी विद्यालय में कभी नहीं आता जिससे समुचित सफाई नहीं हो पाती। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने डी.पी.आर.ओ. को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ