सुलतानपुर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय कूरेभार में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का समापन समारोह आज सम्पन्न हुआ। विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह तथा जिला विकास अधिकारी डॉ.डी.आर. विश्वकर्मा ने विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर मार्ल्यापण किया।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये विधायक सूर्यभान सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अन्त्योदय के विकास के लिये कटिबद्ध है। इस सम्बन्ध में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पंडित जी के आदर्श अनुकरणीय हैं। पंडित जी के आदर्शों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहंचाने के उद्देश्य से इस अन्त्योदय मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें समाज के निर्बल वर्ग के व्यक्तियों तथा किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता है, जिससे वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पारदर्शिता के साथ तथा बिना किसी भेदभाव के विकास योजनायें संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि बिचौलियों से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से लाभार्थियों के खाते में योजनाओं की धनराशि सीधे भेजी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र के समग्र विकास हेतु सतत् प्रयत्नशील रहते हैं तथा जनता की समस्याओं को प्रमुखता पर निराकरण का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को उपचार हेतु उन्होंने डेढ़ करोड़ रूपये का अनुदान दिलाया है। इस अवसर पर उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र में शुरू की गयी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुये जिला विकास अधिकारी डॉ. डी.आर. विश्वकर्मा ने कहा कि पंडित जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उनमें एक विचारक, श्रेष्ठ राजनेता, लेखक, कुशल वक्ता तथा समाज सेवा के गुण विद्यमान थे। उन्होंने पंडित जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पंडित जी चाहते थे कि व्यक्ति का जितना भौतिक विकास हो उससे अधिक आध्यात्मिक विकास होना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं का आवाहन् किया कि वे अपने बच्चों में अभिवादन की संस्कृति की शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि अभिवादनशील व्यक्ति की चार चीजें आयु, विद्या, यश, व बल की वृद्धि होती है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक,जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने पुष्प देकर अतिथियों का स्वागत किया तथा अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी को सफल बनाने में योगदान करने वाले विभागों तथा ब्लाक कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह ने पंडित जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। खण्ड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने पुस्तक व पुष्प भेंटकर सभी का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ