Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर:अवैध असलहा तस्करों का गिरोह चढा एसटीएफ के हत्थे,चार गिरफ्तार


खुर्शीद खान 
सुल्तानपुर। मध्य प्रदेश व बिहार से अवैध शस्त्रों की खरीददारी कर यूपी के कई जिलों में तस्करी के कारोबार में लिप्त गन हाउस के संचालक समेत चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
 बताते चले हो कि गैर प्रांतों से हो रही अवैध असलहो की तस्करी की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने इस कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की। इस दौरान शहर में रामलीला मैदान के निकट स्थित दास गन-हाउस के संचालक धीरेंद्र बरनवाल निवासी रोहट्ठा गली थाना कोतवाली नगर एवं कारोबार में लिप्त सहआरोपी प्रभुनारायण यादव-सिहवार(कमौली)जनपद वाराणसी ,विजय चंद्रपाल- घरसौली जयसिंहपुर व साधू उर्फ शिवेंद्र -सकवा(लंभुआ) को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से अवैध पिस्टल,कई कारतूस व करीब 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है।पूर्व सभासद सतीश सिंह उर्फ अप्पू सिंह निवासी बहाउद्दीन- गोसाईगंज वर्तमान निवासी विवेक नगर के जरिये भी किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से असलहे का सौदा करने का मामला सामने आया। मामले में एसटीएफ-लखनऊ के निरीक्षक हेमंत भूषण सिंह की तहरीर पर गन हाउस संचालक धीरेंद्र बरनवाल के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में एवं शेष तीन आरोपियो के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में सभी आरोपियों को बरामद सामानों के साथ सीजेएम की अदालत में पेश किया गया। जिनकी रिमांड स्वीकृत कर प्रभारी मजिस्ट्रेट प्रभानाथ त्रिपाठी ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे