Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर :उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समूहों, समूह सखी का सम्मान समारोह


खुर्शीद खान 
सुलतानपुर ।जिलाधिकारी हरेन्द्रवीर सिंह की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा वृंदावन गेस्टा हाउस में आयोजित एन.आर.एल.एम. के अन्तर्गत गठित महिला समूहों, समूह सखी तथा ब्लाक रिसोर्स परसन के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एन.आर.एल.एम. के अन्तर्गत गठित समूहों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रत्येक ब्लाक के एक -एक महिला समूहों तथा प्रत्येक ग्राम संगठन की एक-एक समूह सखी, प्रत्येक ब्लाक के एक-एक रिसोर्स परसन तथा ग्रामीण बैंक के 09 शाखा प्रबन्धकों को उत्कृष्ठ कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान किया। 
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एन.आर.एल.एम. के अन्तर्गत गठित महिला समूहों को सभी सुविधायें समय से उपलब्ध करायी जाय, जिससे महिला समूह आजीविका का संसाधन जुटाकर स्वालम्बन की दिशा में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि स्वालम्बन की दिशा में महिला समूहों का महत्वपूर्ण योगदान है। वे अपने समूह के सदस्यों के साथ गांव की अन्य महिलाओं को भी स्वालम्बन के प्रति प्रेरित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंक शाखाओं ने महिला समूहों को वित्तीय सहयोग प्रदान कर एक पुनीत कार्य किया है। जिलाधिकारी ने सफल आयोजन के लिये उपायुक्त एन.आर.एल.एम. की सराहना की तथा कहा कि इस प्रकार के आयोजन समय समय पर होने चाहिये। 
इस अवसर पर उपायुक्त एन.आर.एल.एम. बी.बी.सिंह ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुये एन.आर.एल.एम. के अन्तर्गत गठित महिला समूहों द्वारा सम्पादित किये गये कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एस.के.द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा विनय कुमार श्रीवास्तव, सी.वी.ओ. डॉ. अजीत सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी मिशन प्रबन्धक रामराज ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे