Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर:शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाये:परियोजना निदेशक



सुलतानपुर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत दोस्तपुर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आज समापन समारोह परियोजना निदेशक (डी.आर.डी.ए.) एस.के.द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 
परियोजना निदेशक ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक सच्चे कर्मयोगी थे। उनका कर्म में विश्वास था। कर्म करते हुये उन्होंने फल की कभी कामना नहीं की। पंडित जी के इस आदर्श का अनुकरण कर हम अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि पंडित जी का लक्ष्य अन्त्योदय था, अन्त्योदय का अर्थ है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति का उदय। पंडित जी के इस आदर्श को मूर्तरूप देने हेतु केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित की है। हम सभी का कर्तव्य है कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाये, जिससे जरूरतमंद व पात्र व्यक्ति योजनाओं का समुचित लाभ उठा सकें। 
परियोजना निदेशक ने इस अवसर पर सूचना विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, बाल विकास, कृषि, कृषिरक्षा, लघु सिचाई, पशुपालन, गन्ना, उद्यान, बेसिक शिक्षा, दिव्यांग जन कल्याण सहित विभिन्न प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया तथा सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर मार्ल्यापण किया। 
कार्यक्रम के संयोजक,जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने परियोजना निदेशक को पुष्प तथा पुस्तक भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ने वर्तमान सरकार द्वारा संचालित समाज कल्याण , स्वास्थ्य, बाल विकास, कृषि आदि विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रातेश सिंह‘बंटी‘ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। समापन समारोह के अन्त में खण्ड विकास अधिकारी दोस्तपुर अजय कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन बी.आर.सी. देवेन्द्र कुमार ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे