Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर:ट्रक ने छात्रों को रौंदा एक की मौत एक सीरियस


सुल्तानपुर. फैजाबाद नेशनल हाइवे पर स्थित कोतवाली देहात थाने के ओदरा गांव के पास दर्दनाक हादसा अंजाम पाया, हुआ ये के स्कूल जा रहे छात्रों को ट्रक ने रौंद दिया। छात्र की मौके पर हुई मौत से लोग उग्र होकर सड़क पर उतर आए।

कोतवाली देहात के ओदरा गांव का मामला
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाने के ओदरा गांव निवासी मुजीब अहमद का पुत्र शहनवाज उर्फ राजा 12 पड़ोस  के दिलशाद उर्फ कल्लू के पुत्र रेहान 10 के साथ गांव से निकलकर सडक किनारे से कमनगढ के पास स्थित तसलीमा नसरीन कालेज पढने जा रहे थे। अभी दोनों छात्र ओदरा के पास पहुचते ही थे कि इलाहाबाद से फैजाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक यूपी 42 टी 5724  ने दोनो को रौद दिया । जिसमे शहनवाज की मौके पर ही मौत हो गयी और रेहान बुरी तरह घायल हो गया। छात्रों के साथ हुए इस हादसे को देख लोग उग्र हो गए और सड़क पर उतर आए। तभी सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और लोगो को समझा बुझाकर शांत किया।

नाजुक हालत में छात्र ट्रामा सेंटर रिफर
उधर गंभीर हालत मे रेहान को लोग सुलतानपुर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ फर कर दिया है । 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
फिलहाल कोतवाली देहात पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दुर्घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक छोडकर भाग निकले। पुलिस ट्रक को कब्जे मे लेकर थाने ले आयी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे